Rajasthan: बालोतरा एमबीआर कॉलेज बालोतरा में शुक्रवार को जिला पुलिस बालोतरा के तहत NSS स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई
NSS के वरिष्ठ स्वयंसेवक नरसाराम चौधरी दाखां ने बताया कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सड़क दुर्घटनाएं किसी व्यक्ति विशेष की नहीं,सड़क दुर्घटना किसी के साथ घटित हो सकती है और कहा की हेलमेट,सीटबेल्ट का उपयोग,ट्रैफिक लाइट,हैडसाइन,इमरजेंसी सेवा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
Rajasthan
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र खोजा व DY.SP नीरज शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार के सदस्यों,मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी नरसाराम,प्राचार्य डॉ. संजय जैन,NSS प्रभारी नवीन चौधरी,प्रो.हिम्मताराम चौधरी, प्रो.पवन कुमार,प्रो.राजेश जैन,प्रो.फरसाराम सराणा,प्रो.चन्द्रवीरसिह,प्रो.पदमसिह राठौड़,प्रो.मनोज भार्गव,प्रो.मोहन जी, सुभाषचंद्र, नरेश,चेनजी,क्रष्ण सिंह, रमेश,जबराराम,स्वयंसेवक भावेश आसोतरा मौजूद रहे
NSS प्रभारी नवीन चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 100 NSS स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.हिम्मताराम चौधरी ने किया।