Raebareli News: खीरों रायबरेली यूपी के रायबरेली में अब भी गांवों में सामंतवाद चल रहा है।इसी की एक बानगी खीरों थाना क्षेत्र के अकऊ पुर गांव में देखने को मिला।जंहा के निवासी उच्च अनुसूचित जाति के प्रह्लाद के चाचा के पुत्र का जन्मदिन था और दरवाजे पर डीजे बज रहा था। (Raebareli News) रात साढ़े नौ बजे गांव के ऊंची जाति के कुछ लोग उनके दरवाजे पहुचे और डीजे बन्द करने को बोला।जिसपर पीड़ित ने थोड़ी देर बाद बन्द करने की बात कही।ये सुनकर दबंग आग बबूला हो गए और लाठी डंडो व कुल्हाड़ी से प्रह्लाद पर हमला कर दिया। उसे बचाने आई पत्नी पर भी हमला कर दिया।ग्रामीणों ने चीख पुकार सुनी तो मौके की ओर दौड़े।उन्हें आते देख दबंग धमकाते हुए वँहा से चलते बने।पीड़ित गिरता पड़ता थाने पहुचा तो वँहा भी उसे दुत्कार मिली।
Raebareli News: दबंगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दबंगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। (Raebareli News) उन्होंने कहा कि यह घटना दलित उत्पीड़न की एक और मिसाल है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दबंगों को सबक मिले।