Rahul Gandhi Nomination Live : आखिरकार काफी दिनों से जारी उठा पटक के बाद कांग्रेस ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी। पार्टी ने रायबरेली से वायनाड के सांसद और वहां के उम्मीदवार राहुल गांधी को उतारा है, जबकि अमेठी से केएल शर्मा को मैदान में उतारा गया है। इससे पहले चर्चाएं थीं कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे, मगर ऐन वक्त पर कांग्रेस उनकी सीट बदलते हुए रायबरेली सीट कर दी। शुक्रवार ही इन सीटों पर लोकसभा चुनाव के नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है, ऐसे में घोषित हुए उम्मीदवार राहुल गांधी रायबेरली से तो केएल शर्मा अमेठी से अपना आज ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
Rahul Gandhi Nomination live : रायबरेली में राहुल का मुकाबला यूपी सरकार के मंत्री से
रायबरेली में कांग्रेस के राहुल गांधी का मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार एवं प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से होगा। भाजपा ने गुरुवार शाम को रायबरेली सीट के लिए दिनेश प्रताप सिंह के नाम की घोषणा की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया था, तब उन्हें कांग्रेस की सोनिया गांधी से 1 लाख से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।
इस बार सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रही हैं, वह राजस्थान से राज्यसभा सदस्य चुनी गई हैं, इसलिए उनके जाने के बाद खाली हुई परंपरागत सीट से कांग्रेस ने राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है। दिनेश प्रताप सिंह का इस बार मुकाबला सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी से है। ऐसे समय दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस के बेहद करीबी माने जाते थे। वह कांग्रेस एमएलसी भी बनने थे। वह गांधी के परिवार के बेहद करीबी थी, इसलिए रायबरेली में कांग्रेस का हर काम दिनेश प्रताप सिंह देखते थे, लेकिन 2018 में दिनेश प्रताप कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था और वह भाजपा में शामिल हो गए। इस वक्त वह भाजपा से एमएलसी हैं और योगी सरकार में मंत्री हैं।
Rahul Gandhi Nomination live : स्मृति ईरानी के सामने kL शर्मा
अमेठी से कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने करीबी केएल शर्मा उम्मीदवार बनाया है। केएल वर्मा का यहां पर मुकाबला भाजपा की उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी से राहुल गांधी को हरा का सामना करना पड़ा था। हालांकि 2014 के चुनाव में ईरानी को राहुल से हारना का सामना करना पड़ा था। ईरानी का यह पहला लोकसभा चुनाव था।
Rahul Gandhi Nomination live : नामांकन का आज आखिरी दिन
कांग्रेस के प्रत्याशी रायबरेली और अमेठी में आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने के के लिए राहुल गांधी दिल्ली से रायबरेली के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके अलावा राहुल गांधी में नामांकन में सोनिया गांधी के लिए अवाला कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं। वहीं, केएल शर्मा अमेठी से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पांचवें चरण के चुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने का शुक्रवार, 03 मई को आखिरी दिन है।