Raibareli News: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 49 सीटों पर मतदान होगा जहां सुबह से ही रायबरेली में जागरूक मतदाता अपना अपना मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। रायबरेली की जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर रायबरेली के एसजेएस स्कूल के आदर्श बूथ में पहुंची। जहां उन्होंने निरीक्षण किया साथ ही साथ इस बार रायबरेली की जो हॉट सीट मानी जाती है उस पर भी कहीं ना कहीं पूरी तरीके से तैयारी कर ली गई है। सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। लोकतंत्र के इस पर्व को लोग उत्साह से मना रहे हैं। रायबरेली में 1236 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तो वहीं 1867 बूथ। सभी पर पुलिस की कड़ी निगरानी।

Raibareli News: जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कि शांतिपूर्ण मतदान की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान हो इसके लिए सारी तैयारी कर ली गई है।बूथ पर मतदान करने वालों को कोई परेशानी ना हो इसका भी खास ध्यान रखा गया है साथ ही साथ जो हमारे मतदान कर्मी है उनकी सहूलियत का भी ध्यान रखा जा रहा है। हीट वेव को देखते हुए भी तैयारी कर ली गई है।रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह लालूपुर चौहान में घर से वोट डालने निकली। ज्यादा से ज्यादा सीट जीत रही बीजेपी तीसरी बार मोदी बनेगें प्रधानमंत्री।लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि लोकतंत्र मजबूत करने के लिए सभी को वोट डालना चाहिए योगी मोदी की नीतियों को आगे बढ़ते रहिए अबकी बार रायबरेली में कमल खिलेगा वही रायबरेली कई जगह पर बूथों पर वोटिंग मशीन खराब होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा तुरंत सही कराई गई।

Raibareli News:जिले में कुल वोटर
पुरूष1119799 ,महिला — 1025038,अन्य 36 जिले में कुल वोटरों की संख्या — 2144873रायबरेली लोकसभा में पोलिंग सेंटर 1236रायबरेली लोकसभा में कुल पोलिंग बूथ 1867 सलोन विधानसभा ने 227 पोलिंग सेंटर और 369 पोलिंग बूथरायबरेली जिले में कुल 1463 पोलिंग सेंटर और 2236 पोलिंग बूथ