Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन के विशेष अनुष्ठान शुरू किया है। उन्होंने इस अनुष्ठान के बारे में एक ऑडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से देश में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण एक लंबे समय से चल रहा था। इस निर्माण में देश के कई लोगों ने अपना योगदान दिया है। (Ram Mandir) उन्होंने कहा कि राम मंदिर भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से देश में शांति और समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि रामलला सभी के आराध्य हैं। उन्होंने सभी से रामलला की पूजा करने और उन्हें आदर देने की अपील की।

प्रधानमंत्री के इस ऑडियो संदेश से देशभर में उत्साह का माहौल है। (Ram Mandir) लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दिन-रात प्रार्थना कर रहे हैं।
Ram Mandir: नासिक-धाम पंचवटी से शुरू होगा अनुष्ठान
अपने ऑडियो मैसेज में पीएम ने कहा, ‘मेरा ये सौभाग्य है कि मैं अपने 11 दिनों के अनुष्ठान का आरंभ मैं नासिक-धाम पंचवटी से कर रहा हूं. (Ram Mandir) पंचवटी वो पावन धरा है, जहां भगवान राम ने काफी वक्त बिताया था. आज मेरे लिए एक सुखद संयोग ये भी है कि आज स्वामी विवेकानंद की जन्मजयंती है.’ उन्होंने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद जी ने ही हजारों वर्षों से आक्रांतित भारत की आत्मा को झकझोरा था. आज वही आत्मविश्वास भव्य राम मंदिर के रूप में हमारी पहचान बनकर सबके सामने है.’

प्रधानमंत्री ने अपनी मां को किया याद
पीएम मोदी ने माता जीजाबाई को भी याद किया और कहा कि सोने पर सुहागा ये है कि आज माता जीजाबाई की जन्म जयंती है. उन्होंने कहा कि माता जीजाबाई ने छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में एक महामानव को जन्म दिया. आज हम भारत को जिस अक्षुण्ण रूप में देख रहे हैं, इसमें माता जीजाबाई का बहुत बड़ा योगदान है.
पीएम ने कहा कि जब मैं माता जीजाबाई को याद कर रहा हूं तो सहज रूप से मुझे अपनी मां की भी याद आ रही है. मेरी मां जीवन के अंत तक माला जपते हुए सीता-राम का ही नाम भजा करती थी. उन्होंने कहा कि लोग अपने शब्दों और भावों को नमो ऐप के जरिए उन तक पहुंचा सकते हैं.
Comments 1