Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते केंद्र सरकार के चार अस्पताल आधे दिन बंद रहेंगे. इन अस्पतालों में एम्स दिल्ली, सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया और लेडी हार्डिंग अस्पताल शामिल हैं. इन अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं दोपहर 2.30 बजे के बाद शुरू होंगी.
एम्स दिल्ली की तरफ से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि अस्पताल के सभी कर्मचारियों को बताया जाता है कि 22 जनवरी को संस्थान दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की तरफ से भी ऐसा ही नोटिस जारी किया गया है, जिसमें रूटीन सर्विस और लैब सर्विस के बंद होने की जानकारी दी गई है. (Ram Mandir Pran Pratistha) सफदरजंग अस्पताल और लेडी हार्डिंग में भी इसी तरह का नोटिस जारी हुआ है. हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सर्विस जारी रहने वाली है.
विपक्षी दल के नेताओं ने अस्पतालों की सर्विस बंद करने को लेकर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि इससे मरीजों को परेशानी होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “राम मंदिर का निर्माण एक ऐतिहासिक घटना है, लेकिन लोगों की सुविधाओं को भी ध्यान में रखना चाहिए. 22 जनवरी को अस्पतालों की छुट्टी से मरीजों को परेशानी होगी. सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.”
Ram Mandir Pran Pratistha: राजनीतिक कार्यक्रम की निर्बाध कवरेज की चाहत: शमा महमूद
कांग्रेस प्रवक्ता शमा महमूद ने भी अस्पतालों की छुट्टी पर सवाल उठाए हैं. (Ram Mandir Pran Pratistha) उन्होंने कहा, ‘यह विश्वास से परे है कि मरीजों की जान खतरे में डाली जा रही है, सिर्फ इसलिए क्योंकि नरेंद्र मोदी अपने राजनीतिक कार्यक्रम की निर्बाध कवरेज चाहते हैं.’ कांग्रेस पहले ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बीजेपी का राजनीतिक इवेंट बता चुकी है. पार्टी का कहना है कि चुनावी फायदे के लिए अयोध्या में बने अधूरे राम मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है.
तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने भी अस्पतालों की छुट्टी को लेकर सवाल उठाया है. (Ram Mandir Pran Pratistha) उन्होंने ट्वीट कर कहा, “राम मंदिर के निर्माण में शामिल लोगों को बधाई. लेकिन अस्पतालों की छुट्टी से मरीजों को परेशानी होगी. सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.”
केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को सभी केंद्रीय कार्यालयों में भी दोपहर 2.30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी घोषित की है.
राम राज्य में कभी बंद नहीं होते अस्पताल: कपिल सिब्बल
पूर्व कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी अस्पतालों की ओपीडी सर्विस बंद होने पर सवाल किया है. (Ram Mandir Pran Pratistha) उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एम्स ने 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक ओपीडी बंद किया हुआ है. राम राज्य में ऐसा कभी नहीं होता.’