Ram Mandir : अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री रामलला के भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर देशभर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इत्र नगरी कन्नौज के लोग भी उत्साहित हैं। कन्नौज के इत्र कारोबारियों ने अयोध्या को इत्र से महकाने के लिए एक इत्र रथ तैयार किया है। इस इत्र रथ को आज अयोध्या के लिए रवाना किया गया है।
Ram Mandir : कई प्रकार के फूलों और जड़ी-बूटियों से महकेगी रामनगरी
कन्नौज के इत्र कारोबारियों का कहना है कि उन्होंने श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष इत्र तैयार किया है। इस इत्र में कई प्रकार के फूलों और जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। इस इत्र की सुगंध से अयोध्या नगरी महक उठेगी। इत्र रथ में गुलाब, केवड़ा, खस, चमेली, शामामा, मिट्टी, गुलाब जल सहित कई तरह के इत्र रखे गए हैं। इन इत्रों का इस्तेमाल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान किया जाएगा।
इत्र रथ के रवाना होने के मौके पर कन्नौज के इत्र कारोबारियों ने कहा कि वे इस इत्र रथ को लेकर अयोध्या जाएंगे और भगवान श्री रामलला के चरणों में इत्र समर्पित करेंगे। कन्नौज के इत्र रथ के रवाना होने के बाद अयोध्या में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों का कहना है कि कन्नौज के इत्र से अयोध्या की सुंदरता और बढ़ जाएगी।
Ram Mandir : इत्र नगरी कन्नौज का इतिहास
कन्नौज को इत्र नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां पर इत्र बनाने की परंपरा सदियों पुरानी है। कन्नौज के इत्र की खुशबू देश-विदेश में मशहूर है। कन्नौज में इत्र बनाने के लिए कई तरह के फूलों और जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। कन्नौज के इत्र की सुगंध बेहद ही मनमोहक होती है।