Rashmika Mandanna Deepfake Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो बनाने (Rashmika Mandanna Deepfake Case)वाला मुख्य आरोपी आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने वीडियो बनाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 6 नवंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें रश्मिका मंदाना लिफ्ट में नजर आ रही हैं। रश्मिका ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
Rashmika Mandanna Deepfake Case: मेरी डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल
रश्मिका ने भी इस पर कहा था कि “मेरी डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसके बारे में बात करते हुए मुझे बेहद दुख हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो एआई सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस टेक्नोलॉजी के मिस यूज की वजह से खतरे में आ गए हैं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 24 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है। वह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कंप्यूटर से वीडियो बनाने में इस्तेमाल किए गए उपकरणों को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने रश्मिका मंदाना का चेहरा किसी अन्य महिला के वीडियो पर लगाकर डीपफेक वीडियो बनाया था। आरोपी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए बनाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 465, 469, 66सी और 66ई के तहत मामला दर्ज किया है। रश्मिका मंदाना की गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से डीपफेक वीडियो बनाने वालों को सबक मिलेगा।