Salman Khan News : सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार स्टार हैं। उनकी प्रसिद्धी देश-दुनिया हर एक जगह फैली हुई है। सलमान खान अक्सर अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। लेकिन इस समय सलमान खान के सुर्खियों का हिस्सा बनने की वजह है लॉरेंस बिश्नोई जोकि लगातार सलमान खान को धमकी दे रहा है।
लॉरेंस बिश्नोई ने पहले तो सलमान खान को धमकी ही दी लेकिन दशहरा वाले दिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। इसके बाद भी Salman Khan को धमकियाँ मिलने का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के बीच की लड़ाई की वजह काले हिरण को बताया जाता है। अब जाकर काले हिरण मामले में सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Salman Khan News : किसने मारा काले हिरण को
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच धमकियों का सिलसिला सबकी नजरों में 2018 के बाद आया लेकिन बता देकि इन दोनों की दुश्मनी की वजह हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण की हत्याओं के बाद से शुरू हो गया था। सलमान खान जब राजस्थान में हम साथ-साथ हैं की शूटिंग कर रहे थे तब कहा जाता है कि उन्होंने शूटिंग के दौरान एक रात काले हिरण का शिकार किया था। जिस मालमें में Salman Khan के साथ Saif Ali Khan, Tabuu, Nilam Khotari के ऊपर आरोप लगाया गया था। जिसके बाद Lawrence Bishnoi जब पुलिस की गिरफ्त में था। तब उसका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसमें कहा था कि वो काले हिरण के शिकार का बदला सलमान खान से लेगा।
इसके बाद कई बार Lawrence Bishnoi Gang ने सलमान खान को धमकी दी तो वहीं लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से एक इंटरव्यू के दौरान कहा गया था कि यदि सलमान खान काले हिरण मामले में जाकर उनके मंदिर में मांफी मांग ले तो वो उनको नहीं मारेंगे। लेकिन अब जाकर इन सब मामले में सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि काले हिरण को किसने मारा है।
Salman Khan का रेडिट पर 2008 में दिए गए एक इंटरव्यू क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान दावा करते हैं कि उन्होंने काले हिरण को नहीं मारा था। उन्हें ‘अज्ञानता का शिकार’ कहते हुए, साक्षात्कारकर्ता ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि सलमान ने जानवर को गोली मारी होगी अगर उन्हें पता होता कि यह एक लुप्तप्राय प्रजाति है। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह सच है, तो सलमान ने जवाब दिया, “वहाँ एक लंबी कहानी है। और.. मैंने काले हिरण को नहीं मारा।”