School Closed In UP : मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्कूलों में अभी नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं अभी ऑनलाइन ही संचालित होंगी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल तीन फरवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। वहीं आनलाइन कक्षाएं पूर्व की भांति चलती रहेंगी। 9 से 12वीं तक की कक्षाएं 10 बजे से तीन बजे तक संचालित होंगी। इस दौरान स्कूल प्रबंधन को छात्रों को ठंड से बचाने के लिए समुचित व्यवस्था करनी होगी। बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं केवल आन लाइन ही संचालित हो रही हैं।
School Closed In UP : आदेश के पीछे का कारण

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी दिनों में भी ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। ऐसे में छोटे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों को तीन फरवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
School Closed In UP : आनलाइन कक्षाओं पर क्या होगा असर?
आनलाइन कक्षाओं के संचालन पर इस आदेश का कोई असर नहीं पड़ेगा। सभी स्कूलों को आनलाइन कक्षाओं का संचालन पहले की तरह जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

School Closed In UP : छात्रों और अभिभावकों की प्रतिक्रिया
छात्रों और अभिभावकों ने इस आदेश का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कड़ाके की ठंड में बच्चों को स्कूल भेजना सुरक्षित नहीं है। आनलाइन कक्षाओं से उन्हें पढ़ाई में भी कोई परेशानी नहीं होगी।