
Schools Bomb Threat: राजधानी दिल्ली के पांच स्कूलों को बुधवार सुबह एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। धमकी मिलते ही संबंधित स्कूलों को एहतियातन खाली करा लिया गया और पुलिस, बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान में जुट गईं।
धमकी पाने वाले स्कूलों में द्वारका का सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय शामिल हैं।
Also Read -Fauja Singh Accident: 114 वर्षीय धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, हादसे के वक्त अकेला था फॉरच्यूनर ड्राइवर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक किसी भी स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। (Schools Bomb Threat) हालांकि, सभी स्कूलों की गहन तलाशी ली जा रही है और जांच पूरी होने तक परिसर को खाली रखा गया है।
Schools Bomb Threat: तीन दिन में लगातार धमकियां, बढ़ी चिंता
दिल्ली में पिछले तीन दिनों में अब तक लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को इसी तरह की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। मंगलवार को, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मेल में RDX और IED रखे होने की बात कही गई थी। (Schools Bomb Threat) सोमवार को, चाणक्यपुरी के नेवी चिल्ड्रन स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल को भी ऐसी ही धमकियां मिली थीं।
हर बार डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर गहन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला, जिसके बाद इसे फर्जी धमकी (हॉक्स) बताया गया।
पुलिस कर रही गंभीरता से जांच
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सभी धमकियों को गंभीरता से लिया जा रहा है, और ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। (Schools Bomb Threat) पुलिस ने बताया कि यह शरारत या किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है, जिसे लेकर हर पहलू की जांच की जा रही है।
लगातार मिल रही धमकियों ने दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों, उनके अभिभावकों और स्टाफ को चिंता में डाल दिया है। हालांकि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित कार्रवाई ने राहत दी है, लेकिन यह मामला अब साइबर टेररिज्म की दिशा में जांच की मांग कर रहा है।