Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में बीती रात चार थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना बूढ़ार क्षेत्र के बटली घाट से सात ट्रेक्टर और दो मोटरसाइकिल जब्त की हैं। इन वाहनों से अवैध रूप से रेत लोड की जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि लगातार खबरों के प्रकाशन से अवैध रेत के खिलाफ कार्रवाई की मांग बढ़ रही थी। (Shahdol News) जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने चार थानों को तत्काल निर्देशित किया। इसके बाद थाना सोहागपुर, कोतवाली, खैरहा और सिंहपुर की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
Shahdol News: 7 ट्रेक्टर और 2 मोटरसाइकिल जब्त
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बटली घाट से सात ट्रेक्टर और दो मोटरसाइकिल को जब्त किया। इन सभी वाहनों से अवैध रूप से रेत लोड की जा रही थी। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर थाना बुढ़ार में लाकर खड़ा कराया। साथ ही सात वाहनों के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कहा कि अवैध रेत खनन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध रेत खनन से नदी का कटाव होता है और पर्यावरण को नुकसान होता है। इसलिए अवैध रेत खनन को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करेगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त संदेश गया है। ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।