Sitapur
जहांगीराबाद (सीतापुर)। थाना क्षेत्र बिसवां के पटना बघेलिया निवासी कामता निषाद की पुत्री सुमन देवी उम्र करीब 20 वर्ष जो कि कैउटाना हर दो पट्टी में ब्याही है वह अपने बाबा रामस्वरूप की मृत्यु हो जाने पर एक महा पूर्व देखने आई थी तब से यही पर थी (Sitapur) मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे शौच के लिए गांव के उत्तर दिशा को गई थी किवानी नदी के किनारे शौच के लिए पानी भरते समय दोनों पैर फिसल जाने से नदी के गहरे पानी में चली गई साथ में मौजूद बहन ने डूबते देखकर छोटी बहन संतोषी देवी उम्र 8 वर्ष चिल्लाती हुई गांव की तरफ भागी ग्रामीण जब तक पहुंचते तब तक युवती डूब चुकी थी क्षेत्रीय गोताखोरों ने काफी प्रयास व तलाश किया लेकिन ढूंढने में असफल रहे थाना प्रभारी बिसवां तेज प्रकाश सिंह ने एनडीआरएफ टीम को बुला लिया है शव की तलाश जारी है।