रिपोर्ट -आशीष मिश्रा
बिसवां (सीतापुर) जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर.के. के निर्देशों के क्रम में जिले भर में अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को तहसील एवं नगर पालिका परिषद बिसवां द्वारा कस्बे के बड़े चौराहे से कोतवाली तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जहां बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली।
नगर पालिका, तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़े चौराहे के आसपास लगभग 150 मीटर के दायरे में दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाया। (Sitapur News) जिन दुकानदारों ने टीन शेड, दीवार, चौतरा आदि बनाकर सार्वजनिक स्थान पर कब्जा कर रखा था, उन्हें बुलडोजर की मदद से हटाया गया। प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान व्यापारियों में नाराजगी भी देखने को मिली। कुछ व्यापारियों का कहना था कि हर वर्ष अतिक्रमण हटाया जाता है, लेकिन स्थायी समाधान न होने के कारण कुछ समय बाद फिर से वही स्थिति बन जाती है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
विदित हो कि प्रत्येक वर्ष प्रशासन द्वारा मुख्य चौराहे का अतिक्रमण हटाया जाता है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद दुकानदार पुनः अपनी दुकानों के सामने टीन सेट, दीवार व चबूतरे बनाकर अतिक्रमण कर लेते हैं। (Sitapur News) स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन इस पर नियमित निगरानी नहीं करता और अक्सर कुम्भकर्णी नींद में सोया रहता है। (Sitapur News) यदि नगर पालिका समय-समय पर सख्ती बरते और स्थायी व्यवस्था लागू करे, तो बार-बार अतिक्रमण हटाने की नौबत न आए और व्यापारियों को भी नुकसान से बचाया जा सके।
अभियान में तहसीलदार बिसवां उमाशंकर त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी, सफाई इंस्पेक्टर सौरभ शुक्ला, उप निरीक्षक सुधाकर सिंह सहित नगर पालिका एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।











