रिपोर्ट- सुनील ठाकुर
Sonbhadra: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट के लिए गौरव का क्षण रहा जब कंपनी को एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) की गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया | क्लस्टर अध्यक्ष समीर नायक और क्लस्टर HR प्रमुख जसबीर सिंह के नेतृत्व में, तथा क्लस्टर CSR प्रमुख अनिल झा के मार्गदर्शन में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट के लिए गौरव का क्षण रहा।

इस अवसर पर हिंडाल्को की CSR टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री सचिन सिंह को उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
ये भी पढ़ें –हिण्डाल्को के सहयोग से 225 एकड़ में सुनिश्चित होगी सब्जी की खेती
यह सम्मान वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान दिया गया, जिसमें राज्यपाल महोदया ने हिंडाल्को के CSR कार्यों की सराहना की। (Sonbhadra) कंपनी द्वारा मयोरपुर, दुद्धी,बभनी ब्लॉक एवं रेणुकूट छेत्र में आंगनवाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने, बाल स्वास्थ्य, पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को विशेष रूप से सराहा गया।
हिंडाल्को रेनुकूट की CSR टीम लगातार ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में सामुदायिक विकास के लिए कार्य कर रही है। कंपनी का उद्देश्य न केवल बाल विकास सेवाओं को सशक्त करना है, (Sonbhadra) बल्कि समाज के समग्र विकास में सार्थक योगदान देना भी है।
ये भी पढ़ें –जाति ने ली IPS की जान! IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड पर उठे सवाल, भेदभाव के आरोपों ने चौंकाया









