Sonbhadra
झारखंड के पलामू जिले के डाल्टनगंज में आज से पानी यात्रा का आगाज आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में प्रमंडलीय मुख्यालय मेदीनीनगर के वार्ड नंबर 2 में पड़ने वाले भीषण जल संकट से पीड़ित इलाका बजरहा और पूर्णाडीह से किया गया। पानी यात्रा अंतर्गत चलाए जाने वाले हस्ताक्षर सह जन जागरण अभियान चलाया गया। पलामू के युवा भारी संख्या में पूर्णाडीह और बजरहा पहुंचकर वहां पर व्याप्त भीसन पेयजल संकट को जाना और वहा के लोगो से संवाद किया।
Sonbhadra
यात्रा के दौरान आशीष भारद्वाज ने कहा कि इस अभियान के तहत हम एक-एक घर तक जाएंगे और उन्हें होने वाले पेयजल संकट को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे जब तक बदलाव नहीं आएगा तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। इस यात्रा में पलामू के युवा मजबूती के साथ खड़े है और बदलाव को लेकर प्रतिबद्ध दिखे। पानी यात्रा में आने वाले का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में हमारे शहर को पानी मिलना चाहिए, चाहे सरकार उसके लिए जो व्यवस्था करें। (Sonbhadra) अगर सरकार पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा की व्यवस्था करने में उदासीन है तो चरमबद्ध आंदोलन के लिए पलामू तैयार है।

इस यात्रा के दौरान तुलसी शुक्ला , मनीष सिंह, साहेब जी नामधारी , बबलू चावला , पिंकू तिवारी , नवीन तिवारी , मुकेश तिवारी , बीजू मिश्रा , नितेश सिंह , संदीप प्रसाद , शशांक सुमन , वैजयंती गुप्ता, आशा शर्मा, मनीष तिवारी, निरंजन मेहता, शिवम सिंह, दीपक प्रसाद, फोटू दुबे, ज्ञानेश तिवारी, चंदन दुबे, नितेश दुबे, राहुल गुप्ता, रोशन पाठक, राकेश तिवारी, सूरज सिंह, प्रभात सिंह, सुमित दुबे, सुधीर सिंह, नवनीत मेहता, आकाश विश्वकर्मा, अभिषेक रोशन, संजीत तिवारी, अंकित आरंभ शुक्ला, संजीव कुमार एवं अंकित गुप्ता मौजूद रहे।