एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने पूरे देश को शॉक कर दिया था। उनके परिवार से लेकर उनके फैंस तक ये बात मानने के लिए तैयार नहीं थे कि सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे। एक्टर ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में आत्महत्या की थी। हालांकि, उनके परिवार का कहना है कि उनकी हत्या हुई है। पुलिस ने इस मामले में काफी जांच-पड़ताल की लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसा कदम क्यों उठाया और अगर ये आत्महत्या नहीं हत्या थी, तो इसके पीछे किसका हाथ था। वहीं, अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Sushant Singh Rajput : क्या पीएम मोदी दिलाएंगे इंसाफ?
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की बहन (Sushant Singh Rajput Sister) श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम एक वीडियो मैसेज शेयर किया है और उनसे इस मामले में दखल देने की रिक्वेस्ट की है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने मैसेज में कहा है- ‘मैं आपको ध्यान दिलाना चाहती हूं कि मेरे भाई को गुजरे हुए ये 45वां महीना है और हमारे पास सीबीआई की जांच को लेकर अभी भी कोई अपडेट नहीं है। मैं आपसे इस मामले में हस्तक्षेप का निवेदन करती हूं। क्योंकि एक परिवार और एक देश के तौर पर हम इस केस से जुड़े बहुत सारे अनसुलझे सवालों का जवाब खोज रहे हैं।’

Sushant Singh Rajput : श्वेता ने लगाई मदद की गुहार
श्वेता ने अपने इस वीडियो में आगे कहा- ”मैं पीएम मोदी का दखल इसलिए चाहती हूं क्योंकि इससे उन्हें जांच को लेकर कोई अपडेट मिल पाएगी। आपके हस्तक्षेप से हमें बहुत मदद होगी ये जानने में कि सीबीआई अपनी जांच में कहां तक पहुंची है। इससे न्याय व्यवस्था में भी हमारा विश्वास मजबूत होगा और इससे दुख से गुजर रहे बहुत सारे दिलों को शांति मिलेगी, जो सुकून खोज रहे हैं और इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं कि 14 जून को क्या हुआ था?”