Chandauli: चंदौली इलिया। थाना क्षेत्र के खरौझा गांव के हिनौती मौजा स्थित प्राचीन हनुमान जी मंदिर पर गुरुवार की देर रात्रि अज्ञात हौसला बुलंद चोरों ने सेंधमारी करने के साथ ही मंदिर का ताला तोड़कर हनुमान जी का मुकुट, एक दर्जन घंटा, हजारों रुपए से भरी दान पेटी का बॉक्स, एक छोटा बॉक्स, चांदी का पांच सिक्का, पूजा की थाली दो बल्ब, सहित पूजा सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। जब सुबह टहलने वाले लोग मंदिर पर पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा टूटा फूटा देखकर सन्न रह गए। (Chandauli) लोगों ने इसकी सूचना तत्काल ग्राम प्रधान को दिया। ग्राम प्रधान राजन सिंह ने घटना से स्थानीय थाने की पुलिस को अवगत कराया।जिसके बाद फोर्स के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह ने मौके पर घटना की जांच पड़ताल कर पुजारी व अन्य लोगों से बातचीत कर जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया।व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई।
इस संबंध में थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि खरौझा के हिनौती हनुमान मंदिर पर चोरी की घटना की जानकारी हुई है मामले में जांच पड़ताल जारी है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
Chandauli: पूर्व में भी हो चुकी है कई जगह चोरियां, हाथ पैर हाथ धरे बैठी है पुलिस
आपको बताते चलें कि इलिया थाना क्षेत्र में इन दिनों अज्ञात चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। लगातार मंदिरों और धार्मिक स्थलों को हौसला बुलंद कर अपना निशाना बना रहे हैं और मौका देखकर घटनाओं को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं। कुछ ही दिनों पूर्व थाना क्षेत्र के बरियारपुर के कर्मेन डीह स्थित हनुमान मंदिर पर,व खिलची के भिटिया स्थित शिव मंदिर पर,व परमानंदपुर काली मंदिर पर चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए हजारों रुपए के घंटा मुकुट सामानों पर हाथ साफ कर दिया था लेकिन अब तक उन मामलों का भी खुलासा नहीं हो पाया था। इसके बाद आप चौथी चोरी फिर से खरौझा हिनौती के हनुमान मंदिर पर की गई है। ऐसे में ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है कि अगर इसी तरह प्रशासन चुप्पी साधी रही तो चोरों का आतंक और बढ़ जाएगा। और कर आगे चलकर किसी बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। लोगों ने प्रशासन से इन सभी चोरियों के खुलासा करने का मांग किया।