Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं, कि उनके अंदर अब पुलिस और कानून का खौफ भी पूरी तरह से खत्म हो चुका है. ऐसा ही हाल जिला मुख्यालय रुद्रपुर में देखने को मिला जब बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गदरपुर के पूर्व चैयरमेन के बेटे और यूथ कांग्रेस के नेता पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद वो मौके से फरार हो गए. इस फायरिंग में यूथ कांग्रेस के नेता गंभीर रूप से घायल हो गया है.
उधम सिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में गांधी मैदान के पास इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. (Udham Singh Nagar News) जहां गुरुवार की शाम को गदरपुर के पूर्व चेयरमैन एवं कांग्रेसी नेता अनिल सिंह के बेटे प्रशांत सिंह खड़े हुए थे. तभी बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और पीछे बैठे बदमाश ने प्रशांत पर फायरिंग शुरू कर दी.
Udham Singh Nagar News: बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
बदमाशों को देखते हुए प्रशांत ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उनका पीछा करते हुए दूसरी फायर भी झोंक दी और फरार हो गए. सरेआम गोलियों की आवाज़ सुनकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. जहां खून से लथपथ प्रशांत पड़ा हुआ था. (Udham Singh Nagar News) स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी.
प्रशांत की हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने आनन-फ़ानन में उसे घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रशांत का उपचार चल रहा है. वहीं घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसको लेकर स्थानीय लोगों पुलिस की कार्यप्रणाली सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. (Udham Singh Nagar News) ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में क़ैद हो गई है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पीड़ित गदरपुर के रहने वाले हैं, हम घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है,जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.