UP Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के हर चरण में नेताओं के भाषण का तेवर भी बदलता हुआ नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश में चार चरणों का मतदान पहले ही समाप्त हो चुका है जबकि सोमवार को पांचवें चरण की सीटों पर मतदाताओं ने वोटिंग में उत्साह के साथ हिस्सा लिया है। उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में इन दिनों खटाखट-फटाफट-गटागट और टकाटक की खूब चर्चा सुनी जा रही है। कांग्रेस नेता और इस बार रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी ने 14 मई को इसकी शुरुआत की थी। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका तीखा जवाब दिया था। बाद में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के भाषणों में भी इस शब्दावली की झलक दिखी। सोशल मीडिया पर भी तीनों दिग्गज नेताओं के भाषणों के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं और लोग इन वीडियो पर खूब टिप्पणियां भी कर रहे हैं।
UP Lok Sabha Election : राहुल गांधी ने झांसी से की शुरुआत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने के सिलसिले में 14 मई को झांसी पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया था। अपनी इस चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने गरीबों का जिक्र करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के चुनावी जीत हासिल करने के बाद हम गरीबों के बैंक अकाउंट में ठकाठक-ठकाठक-ठकाठक पैसा डालेंगे। उनके इस भाषण की खूब चर्चा हुई और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ।
UP Lok Sabha Election : प्रतापगढ़ की सभा में पीएम मोदी ने दिया जवाब
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां पीछे रहने वाले थे। वे अपनी चुनावी सभाओं में राहुल गांधी का नाम नहीं लिया करते बल्कि उन्हें शहजादे नाम से संबोधित करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 मई को प्रतापगढ़ की जनसभा के दौरान राहुल गांधी के बयान पर तंज कसा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शहजादे को न तो मेहनत करने की आदत है और नतीजा लाने की क्षमता। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि यह इंडी गठबंधन टूट जाएगा खटाखट-खटाखट। प्रधानमंत्री की ओर से की गई यह टिप्पणी भी मीडिया और सोशल मीडिया में खूब चर्चा का विषय बनी।
UP Lok Sabha Election : रायबरेली की सभा में फिर खटाखट-खटाखट की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतापगढ़ में दिए गए भाषण के अगले दिन 17 मई को रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा थी। इस जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि उनके जितने साथी और मित्रगण थे, वे सभी विदेश भाग गए खटाखट-खटाखट-खटाखट।
उन्होंने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और पार्टी के नेता सारा पैसा डकार गए और कह रहे हैं कि गटागट-गटागट-गटागट। इस सभा के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं।
UP Lok Sabha Election : प्रयागराज में राहुल के सवाल पर अखिलेश का जवाब
रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनावी सभा करने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर करोड़ों महिलाओं के बैंक खाते में टकाटक-टकाटक पैसे ट्रांसफर करने की बात कही।
बाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंच पर ही बैठकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का इंटरव्यू भी लिया। इस इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से खटाखट-खटाखट की बात कहे जाने का जिक्र किया।
इस पर अखिलेश यादव का जवाब था कि आपका बयान आने के बाद मोदी जी इस तरह का बयान दे रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि आपके बयान के बाद मोदी जी खटाखट-खटाखट और रटारट-रटारट की बात दोहरा रहे हैं।
UP Lok Sabha Election : नई शब्दावली से सियासी माहौल गरमाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस नेता, राहुल गांधी और समाजवादी के पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के इन भाषणों की खूब चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं। लोग इन वीडियो को देखकर खूब मौज ले रहे हैं और तरह-तरह की टिप्पणियां भी कर रहे हैं। चुनावी सभाओं के भाषण की इस नई शब्दावली से यूपी का सियासी माहौल गरमाया हुआ है।