UP News : समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ उनकी ही पार्टी में विरोध सुर के उठने लगे हैं। समाजवादी पार्टी MLA एवं पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है। मनोज पांडेय ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।
इसी कारण वो ऐसे बयान दे रहे हैं। पार्टी की नसीहत के बाद भी वो मान नहीं रहे हैं। मनोज पांडेय रायबरेली की ऊंचाहार सीट से MLA हैं। वह इस सीट से निरंतर तीसरी बार चुनाव जीतकर आए हैं। समाजवादी पार्टी में वो बड़े ब्राह्मण चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं। किन्तु उसी समाज पर स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर विवादित टिप्पणी करते दिखाई देते हैं। जिसको लेकर अब मनोज पांडेय ने बयान दिया है।
UP News : “विक्षिप्त हो चुके हैं स्वामी प्रसाद मौर्य”
समाजवादी पार्टी MLA मनोज पांडेय ने पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों को लेकर उनपर निशाना साधते हुए कहा- स्वामी प्रसाद का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। मानसिक संतुलन ठीक ना होने के कारण वह ऐसे बयान दे रहे हैं। पार्टी ने कई बार उनको नसीहत दी बाद भी इसके वो नहीं मान रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य विक्षिप्त हो चुके हैं।” गौरतलब है कि सनातन धर्म पर अपने बयानों के चलते स्वामी प्रसाद का जगह-जगह विरोध हो रहा है। हाल ही में कौशांबी में उनका हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया था। इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर हिंदू संगठन के लोगों ने स्याही भी फेंकी थी। साथ ही उनको काले झंडे दिखाए थे।
UP News : बार -बार हो रहा विरोध
पिछले वर्ष फरवरी महीने में वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे स्वामी प्रसाद के काफिले पर स्याही एवं काले कपड़े फेंके गए थे। इस घटना के पश्चात् अगस्त महीने में समाजवादी पार्टी के OBC महासम्मेलन के चलते स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया था। एक अधिवक्ता के वेश में पहुंचे आकाश सैनी नाम के व्यक्ति ने जूता फेंका था। वहां मौजूद समाजवादी पार्टी एवं मौर्य समर्थकों ने उसको पकड़ लिया और जमकर पीटा था।
बीते साल फरवरी महीने में वाराणसी के रामनगर इलाके में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे स्वामी प्रसाद के काफिले पर स्याही और काले कपड़े फेंके गए थे. इस घटना के बाद अगस्त महीने में समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया था. एक वकील के वेश में पहुंचे आकाश सैनी नाम के शख्स ने जूता फेंका था. वहां मौजूद सपा और मौर्य समर्थकों ने उसको पकड़ लिया और जमकर पीटा था.
राम मंदिर के उद्घाटन से पहले गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने स्वामी पर निशाना साधा था. राकेश प्रताप ने कहा था- जो सनातन पर विवादित बयान देते हैं उनको पहले अपने बाप के बारे में जानना चाहिए. अगर अपने बाप के बारे में जानेंगे तो ही वो सनातन के बारे में जान पाएंगे.
UP News : लगातार हिंदू धर्म पर विवादित बयान
इसके अलावा राकेश सिंह ने कहा था- “स्वामी प्रसाद द्वारा लगातार हिंदू धर्म पर विवादित बयान दिए जा रहे हैं ऐसे में सपा में जो कार्यकर्ता हैं, जो भगवान राम को मानते हैं, जो सनातनी हैं. उन्हें दिक्कत तो होगी ही. मैं स्वामी को कहूंगा कि पहले अपनी बेटी को समझाएं. मेरे पास कुछ तस्वीरें हैं जिसमें वह केदारनाथ में दर्शन कर रही हैं. रुद्राभिषेक कर रही हैं और ब्रह्म भोज कर रही हैं. ब्राह्मणों को भोज के बाद दक्षिण भी दे रही हैं. मतलब जो आदमी अपनी बेटी को नहीं समझा पा रहा है वह पूरे हिंदुस्तान में घूमकर हिंदू धर्म पर बोल रहा कि ये धोखा है.”