UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने होली को लेकर विवादित बयान दिया है. योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजना विभाग के दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने कहा है कि हिजाब पहनें जिससे उनकी टोपी और शरीर बचा रहे.
उन्होंने कहा है की होली में जिसको रंग से बचना है वह त्रिपाल का हिजाब पहने जैसे मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं वैसे पुरुष भी पहनें ताकि उनकी टोपी और शरीर बचा रहे अन्यथा वह घर पर रहे. उन्होंने कहा कि होली में व्यवधान उत्पन्न करने वालों की तीन जगह हैं ,जेल या प्रदेश छोड़ दे अन्यथा यमराज के पास अपना नाम लिखवा दे.
रघुराज सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने राज्य स्थित अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर बनने की मांग का समर्थन किया. (UP Politics) रघुराज सिंह ने यह भी कहा कि एएमयू में मंदिर बनेगा इन लोगों को बहुसंख्यकों का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि AMU में राममंदिर बने इसकी मांग करता हूं. अगर बनता है तो सबसे पहली ईंट मैं रखूंगा. वहां मंदिर के लिये अपना सबकुछ न्योछावर कर सकते हैं.

UP Politics: अनुज चौधरी का वो बयान जिसने मचाया हंगामा
बता दें इस बार रमजान का दूसरा जुमा और होली एक ही दिन है. इसको लेकर संभल में सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया था कि होली साल में एक बार आती है और जुमा 52 बार आता है. ऐसे में जिसको रंग से दिक्कत है वह घर में रहें. संभल सीओ के इस बयान के बाद से ही प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. (UP Politics) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संभल के सीओ के बयान दोहराते हुए कहा कि अधिकारी पहलवान है, पहलवान की तरह बोलेगा.
योगी सरकार में मंत्री गुलाबो देवी ने भी संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा था कि हर धर्म के त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से होने चाहिए और इसमें किसी तरह की सांप्रदायिकता नहीं होनी चाहिए.गुलाबो देवी ने कहा, भाजपा की सरकार हमेशा यही चाहती है कि चाहे 12 पर्व आएं या हमारा एक पर्व आए, सभी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए. समाज में सौहार्द्र और मिलन की भावना होनी चाहिए.