UP Politics: उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने ईवीएम पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं की बुद्धि बंद हो गई है।
रवि किशन ने कहा कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है। इनमें किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना नहीं है। (UP Politics) चुनावों में जीत-हार जनता की इच्छा का परिणाम होती है। रवि किशन ने कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाकर ये नेता जनता का विश्वास खो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं को अपनी हार का जिम्मेदार खुद को मानना चाहिए। रवि किशन ने कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाकर ये नेता देश की लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं को देशहित में सोचना चाहिए।

रवि किशन के इस बयान पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि रवि किशन ने सही बात कही है, (UP Politics) जबकि कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निजी हमला किया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। इन चुनावों के बाद विपक्षी नेताओं ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं।
UP Politics: हार के बाद ईवीएम पर फोड़ा ठीकरा
विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद विरोधी दल ईवीएम को लेकर सवाल उठा रहे हैं. (UP Politics) बसपा सुप्रीमो मायावती ने तो इन परिणामों को बेहद विचित्र और चौंकाने वाला बताया और कहा कि कैसे नतीजे एकतरफा एक पार्टी के पक्ष में जा सकते हैं. वहीं कांग्रेस समेत कई नेताओं ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. इनमें वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कमल नाथ, संजय राउत और उदित राज जैसे कई नाम शामिल हैं.