West-Bengal News : ‘पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के पुस्तकालय मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर योगी आदित्यनाथ कोलकाता आते हैं तो उन्हें निकलने नहीं दिया जाएगा।सिद्दीकुल्ला चौधरी ने ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा-अर्चना बंद करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वे इसका बड़ा विरोध करेंगे। यह बयान चौधरी के विवादित बयानों की श्रृंखला में नवीनतम है। इससे पहले भी वे कई मौकों पर विवादों में रह चुके हैं।
West-Bengal News : ‘क्या बोले सिद्दीकुल्ला चौधरी?
सिद्दीकुल्ला चौधरी ने शुक्रवार (09 फरवरी) को कहा कि, ‘यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अगर कोलकाता आते हैं, तो वो और उनका संगठन घेराव करेगा। उन्होंने आगे कहा, ज्ञानवापी में चल रहा पूजा-पाठ जल्द से जल्द बंद होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो वो इसका बड़ा विरोध करेंगे’।
West-Bengal News : ‘फिलिस्तीन के समर्थन में निकाल चुके हैं मार्च
आपको बता दें, सिद्दीकुल्ला चौधरी ने ऐसा बयान पहली बार नहीं दिया है। इससे पहले भी कई मौके पर वह विवादों में रह चुके हैं। अक्टूबर, 2023 में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) ने फिलिस्तीन के समर्थन में कोलकाता में विरोध मार्च निकाला था। विरोध मार्च के बाद जमीयत ने एक जनसभा की थी। जिसमें सिद्दीकुल्ला ने इजरायल का समर्थन करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए थे।
West-Bengal News : ‘बांग्लादेश सरकार ने नहीं दिया था वीजा
गौरतलब है कि, साल 2019 में बांग्लादेश सरकार ने सिद्दीकुल्ला चौधरी को वीजा देने से इनकार कर दिया था। सिद्दीकुल्ला चौधरी को कुछ व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं में हिस्सा लेने के अलावा बांग्लादेश के सिलहट में एक मदरसे के शताब्दी समारोह में भी शरीक होना था। तब उन्हें वापस लौटना पड़ा था।