Yogi Cabinet Expansion : उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet Expansion) के विस्तार की आज यानि शनिवार (03 मार्च) को नई तारीख सामने आ गई है। सूत्रों के मुताबिक 05 मार्च को योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय लोकदल के कोटे से एक मंत्री शपथ ले सकता है.
Yogi Cabinet Expansion : दो से तीन नए चेहरे शामिल
वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह के मंत्री बनने के सूचना मिल रही है। योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल विस्तार (Yogi Cabinet Expansion) में भारतीय जनता पार्टी से भी दो से तीन नए चेहरे शामिल हो सकते हैं।

Yogi Cabinet Expansion : मंत्रिमंडल विस्तार में इन चेहरों को मिलेगी जगह
बता दें कि योगी कैबिनेट में वर्तमान समय में 8 मंत्रियों के लिए जगह खाली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 3 से 4 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। हाल ही में एनडीए खेमें में शामिल हुए जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से भी एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। ओमप्रकाश राजभर व दारा सिंह चौहान का मंत्री बनना फिलहाल तय माना जा रहा है। वहीं, आकाश सक्सेना को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। रालोद नेता राजपाल बालियान को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। रालोद से प्रदीप चौधरी को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है। ओम प्रकाश राजभर जुलाई 2023 में समाजवादी पार्टी को छोड़कर एनडीए के साथ आए हैं, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि योगी कैबिनेट का विस्तार जल्द हो सकता है।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार विधान परिषद की 13 सीटों पर होने वाले चुनाव को देखते हुए किया जा रहा है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी अपने किसी भी सहयोगी पार्टी को नाराज नहीं करना चाह रही है। चुनाव में अगर वोट डालने की स्थिति बनती है तो भाजपा को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाह रही है।