World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को हराकर छठी बार जीत हासिल की। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए नजर आए। इस तस्वीर के बाद मार्श सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए। इस लिस्ट में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का भी नाम शामिल हो गया है।
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो वर्ल्ड कप ट्रॉफी को चूमते हुए नजर आ रही हैं। (World Cup 2023) इसी तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कोलाज में मार्श की वो तस्वीर भी लगाई है, जिसमें वो ट्रॉफी पर पैर रखे हुए नजर आए। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, “भाई, #वर्ल्डकपट्रॉफी के प्रति कुछ सम्मान दिखाओ…सिर्फ कूल दिखने के लिए अपने पैर इसके ऊपर रख दिए हैं..”
उर्वशी रौतेला की इस पोस्ट को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। (World Cup 2023) वहीं, कई लोगों ने एक्ट्रेस की इस पोस्ट की तारीफ भी की है। एक यूजर ने लिखा, “उर्वशी रौतेला ने बिल्कुल सही कहा। मार्श को वर्ल्ड कप ट्रॉफी का सम्मान करना चाहिए था।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “उर्वशी रौतेला ने एक सच्चे क्रिकेट फैन की तरह प्रतिक्रिया दी है।”
World Cup 2023: इस फिल्म से उर्वशी ने शुरू किया था करियर
उर्वशी रौतेला ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में फिल्म “सिंह साहब द ग्रेट” से की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार उन्हें मेगास्टार चिरंजीवी की तमिल मूवी “वाल्टर वीरैया” में आइटम नंबर करते हुए देखा गया था। अब एक्ट्रेस जल्द ही “दिल है ग्रे” और “ब्लैक रोज” में नजर आएंगी।