UP News: संभल जिले की कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती शादी से 14 दिन पहले प्रेमी संग चली गई। इस सदमे में युवती की 50 वर्षीय मां ने फंदे से लटक कर जान दी है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर में शव फंदे से लटका मिला। वहीं दूसरी ओर कोतवाली पुलिस ने युवती को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ग्रामीणों के अनुसार, युवती की बरात कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव से 18 दिसंबर को आनी थी। 17 दिसंबर को लग्न तय हुई थी।
बताया कि सोमवार की दोपहर युवती बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी। शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। सोमवार की शाम किसी युवक के साथ जाने की बात पता चली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। युवती की मां सदमे में डूब गई। सारी रात परिजन युवती की तलाश में लगे रहे लेकिन युवती नहीं मिली। मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे युवती की मां का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। हालांकि परिजन मामले को दबाने में जुटे हैं।
UP News: मामले की रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई
परिजनों का कहना है कि हार्टअटैक से मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले की रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई है। युवती की तलाश की जा रही है। युवती की मां के मरने की जानकारी कराई गई थी जिसमें उसके परिजनों ने हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी दी है।
युवती अपनी पांच बहन और दो भाइयों में तीसरे नंबर की थी। शादी की तैयारी काफी समय से चल रही थीं। अब तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी। अचानक युवती प्रेमी संग चली गई तो यह खुशियां गम में तब्दील हो गईं। (UP News) इससे ही आहत होकर मां ने जान दे दी। उधर, रामपुर में शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंची युवती ने जमकर हंगामा किया। प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया। प्रेमी और उसके परिजन घर से भाग गए।
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। रामपुर सिविल लाइन क्षेत्र की युवती मंगलवार को प्रेमी के घर पहुंची और शादी के लिए हंगामा करने लगी। युवती का आरोप था शादी का झांसा देकर प्रेमी ने उसके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन अब प्रेमी ने शादी करने से साफ इन्कार कर दिया है।
UP News: पड़ोसियों ने युवती को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। घर के अंदर पहुंची युवती प्रेमी और उसके परिजनों को आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। प्रेमिका को घर के अंदर बैठा छोड़ प्रेमी और उसके परिजन घर से फरार हो गए। युवती का आरोप था जब तक शादी नहीं होगी वह घर से नहीं निकलेगी। रात तक युवती प्रेमी के घर बैठी रही और युवक के परिजन गायब रहे। युवक के घर के बाहर भीड़ लगी है। हालांकि, किसी ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी।
















Comments 2