Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को रामभक्तों ने 3 करोड़ 17 लाख रुपए का दान देकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ0 अनिल मिश्रा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन 10 दान काउंटर खोले गए थे। (Ayodhya Ram Mandir) इसके अलावा देश दुनिया से तमाम राम भक्तों ने ऑनलाइन दान प्रभु श्री राम को भेजा है। श्री मिश्र के अनुसार मंगलवार 23 जनवरी को 5 लाख से ज्यादा रामभक्तों ने दर्शन किया है। दर्शन सुव्यवस्थित हो इसके लिए प्रशासन से वार्ता करके व्यवस्था की जा रही है।
दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी के साथ बैठक करके नई रणनीति तैयार की है। उन्होंने अयोध्या के आसपास के संघ के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह मंदिर में साफ सफाई की जिम्मेदारी स्वीकार कर लें और सुव्यवस्थित मंदिर दर्शन जारी करने में सहयोग करें।
Ayodhya Ram Mandir: दान का इस्तेमाल मंदिर के विकास में होगा
डॉ0 अनिल मिश्रा ने बताया कि दान का इस्तेमाल मंदिर के विकास में किया जाएगा। (Ayodhya Ram Mandir) मंदिर परिसर में अस्पताल, शिक्षा केंद्र, पर्यटन केंद्र और अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर के रखरखाव और प्रबंधन में भी दान का इस्तेमाल किया जाएगा।
दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था
श्री मिश्र ने बताया कि मंदिर के दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की जा रही है। (Ayodhya Ram Mandir) जल्द ही इस व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
सुव्यवस्थित दर्शन के लिए संघ के कार्यकर्ताओं की मदद
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि संघ के कार्यकर्ता मंदिर के विकास और दर्शन को सुव्यवस्थित करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ता मंदिर में साफ सफाई, सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में मदद करेंगे।
श्री होसबोले ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण से देश में एक नई आस्था का संचार हुआ है। मंदिर का निर्माण भारत के लिए एक ऐतिहासिक घटना है।