Basti Nayab Tehsildar News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक महिला अधिकारी से बदसलूकी का मामला सामने आया है। इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला अधिकारी का आरोप है कि एक दूसरे अधिकारी ने उनके घर में घुसकर उनके साथ बदसलूकी की। (Basti Nayab Tehsildar News) उन्होंने पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।
इस मामले में अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश में जब एक पीसीएस महिला अधिकारी वीडियो के माध्यम से एक दूसरे अधिकारी के द्वारा उनके घर में घुसकर उनकी अस्मिता व जीवन के लिए खतरा बनने की बात कह रही हो, लेकिन उसकी FIR तक लिखने में कई दिन लग गये हों, तो भाजपा सरकार बताए कि ‘नारी शक्ति वंदन’ के ढोंग का नाटक वो क्यों कर रही है?”
अखिलेश यादव ने कहा कि यह एक बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने कहा, “ये एक बेहद गंभीर मामला है क्योंकि आम जनता के लिए प्रशासनिक अधिकारी ही सरकार का चेहरा होते हैं। अगर वो अधिकारी खुद ही असुरक्षित और पीड़ित होंगे तो जनता सरकार में रहा-सहा विश्वास भी खो देगी। (Basti Nayab Tehsildar News) समाजवादी पार्टी समस्त निष्ठावान अधिकारियों के समर्थन में खड़ी होकर, शीघ्र दंडात्मक-निर्णायक कार्रवाई की मांग करती है।”
बस्ती पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Basti Nayab Tehsildar News: सियासत के गरमाने पर पुलिस का संज्ञान
महिला अधिकारी से बदसलूकी के मामले में सियासत गरमाने पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में पुलिस के संज्ञान लेने से पीड़ित महिला अधिकारी को कुछ राहत मिली है। उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में आरोपी को सजा मिलेगी।