Bigg Boss 17: कलर्स टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) का फिनाले अब बेहद करीब है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं ‘बिग बॉस 17’ के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को डबल एविक्शन देखने को मिलने वाला है। इसी के साथ इस हफ्ते का वीकेंड का वार भी बेहद खास है, क्योंकि इस वीकेंड का वार एक बार फिर कंटेस्टेंट्स के घरवालों की शो में एंट्री होगी। इन सब के बीच बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ‘बिग बॉस 17’ के विनर का नाम रिवील कर दिया है, तो आइए जानते हैं कौन है इस सीजन का विनर?
Bigg Boss 17: कौन होगा ‘बिग बॉस 17’ का विनर? (Bigg Boss 17 Winner)
जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 17’ का फिनाले करीब आ रहा है फैंस के साथ-साथ कई स्टार्स भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं। शो के फिनाले को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट नेक्सट लेवल पर है। हर कोई ये जानने के लिए बेसब्र है कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन घर लेकर जाएगा? ऐसे में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ‘बिग बॉस 17’ के विनर का नाम रिवील किया है। दरअसल, फैंस की तरह रितेश देशमुख भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं। ऐसे में रितेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी की तारीफ की है।
रितेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुनव्वर फारुकी के लिए पोस्ट शेयर कर उन्हें फायर बताया है। उन्होंने लिखा- ‘मुनव्वर फारुकी का जलवा आज फायर था।’ रितेश के इस पोस्ट से यह साफ हो गया है कि वह किसी और को नहीं बल्कि मुनव्वर को विनर बनता देखना चाहते हैं। हालांकि, ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17 Winner) का असल विनर कौन होगा ये तो फिनाले पर पता चलेगा।
‘बिग बॉस 17’ में इस समय फिनाले वीक चल रहा है। ऐसे में बिग बॉस के घर में ऑडियंस आई थी, जिनके सामने सभी कंटेस्टेंट्स ने परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के बाद बिग बॉस ने ऑडियंस को आदेश दिया कि वह वोट करके अपना फैसला सुनाएं कि बिग बॉस के घर से किसे बाहर करना चाहते हैं। इस पर जनता के वोटों के आधार पर ईशा मालवीय को बाहर कर दिया गया। इससे पहले आयाशा खान का एविक्शन हुआ था। ऐसे में अब घर में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी बचे हैं।