
Bigg Boss 19 Eliminated Contestants This Week: बिग बॉस 19 की शुरुआत हो चुकी है। हर साल की तरह इस हफ्ते भी घर में आते ही कुछ प्रतियोगियों ने लड़ाई झगड़े करने शुरू कर दिए है। तो वही कुछ प्रतियोगी ऐसे भी हैं जो अभी गेम को समझ रहे हैं। (Bigg Boss 19 ) बिग बॉस 19 से जानिए इस हफ्ते कौन-सा कंटेस्टेंट होगा बेघर लेकिन इन सबके बीच बिग बॉस ने घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया का आयोजन किया है। चलिए जानते हैं बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से इस हफ़्ते कौन-कौन से प्रतियोगी नॉमिनेट हुए हैं।
Also Read – Bareilly News: कीर्तन के दौरान हंगामा, पंडाल फाड़ने और मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज
Bigg Boss 19 Eliminated Contestants This Week: बिग बॉस 19 के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के नाम
हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस में नॉमिनेशन की प्रकिया का आयोजन किया गया है।बिग बॉस 19 से जानिए इस हफ्ते कौन-सा कंटेस्टेंट होगा बेघरजिसमे घरवालो ने घर के सदस्यों को नॉमिनेट किया है। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में आने से पहले ही शहनाज़ गिल के भाई शहजादा और मृदुल तिवारी नामिनेट हुए थे। (Bigg Boss 19) जिसमें से शहनाज गिल के भाई शहजादा प्रीमियर वाले दिन घर से बेघर हो गए। अब जाकर घर के सदस्यों द्वारा घर में मौजूद कुछ सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है। घर के सदस्यों ने उनके व्यवहार के अनुसार को नॉमिनेट किया है। जिनका नाम कुछ इस प्रकार है।
Also Read – UP T20 League 2025: लखनऊ की पहली जीत, मेरठ को 5 विकेट से हराया
Neelam Giri
Tanya Mittal
Natalia Janoszek
Pranit More
Abhishek Bajaj
Gaurav Khanna
Zeeshan Qadri
इन कंटेस्टेंट में यदि सबसे ज्यादा पॉपुलर्टी की बात करें तो अनुपमा फेम गौरव खन्ना की है। (Bigg Boss 19 ) बिग बॉस 19 से जानिए इस हफ्ते कौन-सा कंटेस्टेंट होगा बेघरइनको लोग विनर के रूप में देख रहे हैं। तो वहीं घर में मौजूद कंटेस्टेंट ने इन्हें नॉमिनेट कर दिया है। लेकिन गौरव खन्ना की पॉपुलर्टी बहुत ज्यादा है। वो पहले हफ्ते तो घर से बेघर नहीं होंगे। गौरव खन्ना लंबे समय तक Bigg Boss 19 में मौजूद रहेंगे। यहि नहीं हो सकता है कि वो फिनाले में पहुँच सकते हैं। तो वहीं कभी भी बिग बॉस में पहले हफ्ते कोई भी सदस्य एलिमिनेट नहीं हुए है। हो सकता है कि इस बार भी ऐसा हो बिग बॉस घरवालों को एक हफ्ते का समय और दे गेम को समझने के लिए, देखने लायक होगा कि इस बार क्या होगा।