Bihar: बिहार सरकार की पेपर लेस निबंधन नियम से लोगों को हो रही है परेशानी। मामला सदर अस्पताल बेगूसराय की है जहां इलाज कराने आए लोग जब निबंध काउंटर पर जाते हैं तो उनसे मोबाइल का नंबर मांगा जाता है जिसके पास मोबाइल नहीं रहता है उसे कहा जाता है कि मोबाइल लेकर आए इसी दौरान कई ऐसे मरीज है जिन्हें मोबाइल चलाने भी नहीं आता है (Bihar) और उसके पास मोबाइल नहीं है
तो ऐसे में उस मरीज का इलाज सदर अस्पताल में नहीं होगा यह बात अस्पताल कर्मी द्वारा लोगों को बोलकर अस्पताल से वापस भेज दिया जाता है ऐसे में कहीं ना कहीं सरकार का यह पेपर लेस का जो नियम लागू किया गया है वह लोगों के लिए परेशानी का शबब बना हुआ है
कई मरीज बिना इलाज करवाए ही अस्पताल से घर वापस जाने को मजबूर है। सदर अस्पताल बेगूसराय में दूर-दूर से गरीब गुरुवा ही ज्यादातर इलाज करने आते हैं ऐसे में इलाज नहीं होने से काफी परेशान होते हैं। मरीजों के परिजनों का कहना है कि उन्हें कई बार घंटों इंतजार करना पड़ता है, (Bihar) फिर भी उनका नंबर नहीं आता है। कई बार तो उन्हें वापस घर लौटना पड़ता है, बिना इलाज करवाए।
Bihar: स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को इस सिस्टम को लागू करने से पहले मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए था। उन्होंने मांग की है कि सरकार को इस सिस्टम में सुधार करना चाहिए या फिर इसे पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए।