Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में शताब्दी, राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी दी गई है। किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र भेजा गया है। धमकी भरा पत्र भेजने वाले व्यक्ति की ओर से डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की गई है। इतना ही पैसे नहीं देने पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के जैसे ही शताब्दी, राजधानी और वंदे भारत ट्रेनों को उड़ाने की धमकी दी गई है।
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्टेशन प्रबंधक की ओर से रेलवे पुलिस में आवेदन दिया गया, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस ने बताया कि 3 नवंबर को शाम को राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र मिला। उनको मिले धमकी भरे इस पत्र में लिखा था कि डेढ़ करोड़ दो वर्ना राजधानी, शताब्दी वंदे भारत ट्रेनें नहीं बचेगी। पहले पत्र की अनदेखी की तो उसका नमूमा नॉर्थ इष्ट एक्सप्रेस के रूप में दिख गया।
Bihar News: जांच के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं
धमकी भरे पत्र की सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर टर्मिनल पर आरपीएफ, जीआरपी, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, और ATS की टीम पहुंची और जांच में जुट गई। हालांकि जांच के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ, लेकिन पुलिस प्रशासन इस धमकी भरे पत्र को लेकर चौकन्ना है। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। बता दें बीते 13 अक्टूबर को पटना स्टेशन पर बम रखने की और उसे उड़ा देने की धमकी मिली थी। हालांकि बाद में इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया था।