Bihar: ग्राम उदय पुर थाना -परबत्ता जिला -खगड़िया (बिहार) में एक दिल दहला देने वाली घटना में मामा-भांजे का आकस्मिक निधन हो गया है। (Bihar) इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया है। मामा-भांजे का आकस्मिक निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
ग्राम -उदय पुर थाना -परबत्ता जिला -खगड़िया (बिहार) के प्रतिष्ठित परिवार में एक बड़ी दुखद घटना घटी है। परिवार के मामा और भांजे का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन से पूरा परिवार गहरा सदमा लगा है।
मृतक के भांजे श्री जयकरन दास (वकील), श्री सुनील कुमार (पंचायत समिति सदस्य), श्री नीलम कुमारी (शिक्षक), श्री सौरव (दारोगा), श्री ज्ञानदेव, श्री किशोर कुमार (CISF), श्री रत्न कुमार (BSF), श्री धर्मेन्द्र कुमार (रेलवे सुरक्षा), श्री नरेश (रेलवे स्टेशन मास्टर), श्री फनटुश, श्री रूपेश और श्री पप्पू कुमार सहित सभी सदस्य इस दुख की घड़ी में बेहद दुखी हैं। मृतक के भाई श्री जीतेन्द्र (BMP), श्री पंकज और श्री श्रवण तथा बहन श्रीमती रीता भी इस अपूरणीय क्षति से बेहद दुखी हैं।
Bihar: प्रतिष्ठित परिवार में शोक का माहौल
ग्राम उदयपुर का यह परिवार क्षेत्र में काफी सम्मानित माना जाता है। मामा-भांजे के निधन से पूरे गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी
मामा-भांजे के आकस्मिक निधन के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।