Canada: कनाडा में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के भारत प्रत्यर्पण को लेकर जब कनाडा की विदेश मंत्री मेलोनी जॉली से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास अर्श डल्ला के भारत प्रत्यर्पण की मांग को लेकर कोई जानकारी नहीं है। (Canada) गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला भारत में वांछित है और हाल ही में उसे कनाडा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अर्श डल्ला की गिरफ्तारी के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि खालिस्तानी आतंकी के भारत प्रत्यर्पण की मांग की जाएगी।
Canada: क्या बोलीं कनाडा की विदेश मंत्री
जब भारत की इस मांग को लेकर कनाडा की विदेश मंत्री मेलोनी जॉली से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘अभी इस मामले की जांच चल रही है, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। अगर भारतीय राजनयिकों की तरफ से कोई जानकारी मांगी जाती है तो हम उनसे बात करेंगे। (Canada) हालांकि जिस मामले के बारे में पूछा जा रहा है, उसके बारे में मेरे पास फिलहाल कोई विशेष जानकारी नहीं है, लेकिन हम विदेश मंत्रालय के स्तर पर बातचीत जारी रखेंगे।’
भारत में वांछित आतंकी है अर्श डल्ला
अर्श डल्ला को बीती 28 अक्तूबर को कनाडा में गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। (Canada) अर्श डल्ला भारत में भगोड़ा घोषित है और उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, वसूली, आतंकी वारदात को अंजाम देने जैसे 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। अर्श डल्ला पर आतंकवाद को वित्तपोषित करने का भी मामला चल रहा है। मई 2022 में डल्ला के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। साल 2023 में अर्श डल्ला को भारत में आतंकी घोषित किया गया। भारत सरकार ने पूर्व भी कनाडा की सरकार से उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी।
भारत कनाडा के बीच चल रहा तनाव
अर्श डल्ला का मामला ऐसे समय सामने आया है, जब भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास चल रही है। दोनों देशों ने अपने-अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया था। बीते दिनों कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी चरमपंथियों ने हमला किया था, जिसकी प्रधानमंत्री मोदी ने भी कड़ी आलोचना की थी।