रिपोर्ट -बिशाल कुमार गुप्ता
Chandauli: नौगढ़-वाइल्ड गार्डन स्टेडियम, अतरवा में शुक्रवार को विशाल कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता अतरवा प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ। (Chandauli) उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रामजियावन एडवोकेट, प्रतियोगिता संरक्षक सेवानिवृत्त अभियंता रामगोविंद यादव तथा पूर्व प्रधान रामअचल यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला देउरा और अमोखर टीमों के बीच खेला गया। अमोखर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 46 रन बनाए। (Chandauli) लक्ष्य का पीछा करते हुए देउरा की टीम ने मात्र 4 ओवर और 4 गेंदों में 3 विकेट खोकर 47 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा.

इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से कुल 12 टीमें भाग ले रही है क्रिकेट के संचालन विवेक यदुवंशी (प्रधानाचार्य) की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर टूर्नामेंट के कप्तान मनीष यादव, उपकप्तान अमित यादव, अध्यक्ष विजय यादव, उपाध्यक्ष शिवमंगल यादव, कोषाध्यक्ष राहुल यादव तथा महामंत्री सोनू यादव की उपस्थिति रही। अतिथि के रूप में बच्चा यादव प्रधान मदनमोहन कृष्ण कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।










