Lakhimpur Kheri: शारदा नगर निवासी मोहम्मद आरिफ ने अपने तीनों बच्चों का एडमिशन मां शारदा शीश मंदिर शारदा नगर में कराया था इसका ब्लाक खंड नकहा लगता है जनपद लखीमपुर लगता है मोहम्मद आरिफ ने अपनी बच्ची का एडमिशन कक्षा 6 में राजकीय केंद्रीय विद्यालय में गए तो वहां के टीचर ने बताया की मार्कशीट फर्जी है हम एडमिशन नहीं कर सकते इसका रजिस्ट्रेशन नहीं है यह जानकारी जब पता चला सभी बच्चों के पिता मां शारदा सु मंदिर पहुंचे और प्रधानाचार्य से कि मेरे बच्चों का एडमिशन करवा दीजिए वहां की प्रिंसिपल ने बताया है.(Lakhimpur Kheri) मां शारदा शीश मंदिर के प्रबंधक त्रिभुवन लाल वर्मा ने बच्चों के पिता को गली व धक्का देकर भगा दिया कहा मैं ठेका नहीं ले रखा है आपके बच्चों का एडमिशन कराने का आरिफ के तीनों बच्चों का भविष्य इस स्कूल ने खराब कर दिया 5 साल की पढ़ाई हुई बेकार दोबारा कक्षा 1 से किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन करवा उनके बच्चों का भविष्य 5 साल पीछे हो गया यह है प्राइवेट स्कूलों की पढ़ाई इसकी शिकायत लखीमपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई.