CM Yogi Adityanath: लोकभवन सभागार में बुधवार को उज्जवला योजना के तहत पात्र महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुफ्त सिलेंडर रिफिल का उपहार दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रिफिल की धनराशि महिलाओं के खाते में भेजी। इसके साथ ही दस महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से रिफिल की धनराशि प्रदान की गयी। (CM Yogi Adityanath) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर उज्ज्वला योजना की लाभार्थी एक करोड़ 86 लाख महिलाओं के खाते में 1500 करोड़ रुपये की सब्सिडी भेजी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2014 से पहले महिलाओं को लकड़ी और कोयले पर ही खाना बनाना पड़ता था। जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिले।
Also Read –‘भारत पर फिर हमले की तैयारी…’ लेफ्टिनेंट जनरल के दावे से मची खलबली, पाकिस्तान की लगाई तगड़ी क्लास
CM Yogi Adityanath: त्योहार में व्यवधान डालने वालों की सलाखें कर रही इंतजार
सीएम योगी ने इस मौके पर एक बार फिर उपद्रव फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी। (CM Yogi Adityanath) उन्होंने कहा कि उत्साह और उमंग के त्योहार में अगर कोई भी रंग में भंग डालने की कोशिश करेगा तो फिर जेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही हैं। वह चाहे कोई भी हो, उसे जेल के अंदर डालने में देरी नहीं की जाएगी। त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में किसी भी समुदाय के जो भी त्योहार हुए हैं। (CM Yogi Adityanath) वह सभी शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुए हैं। यह दंगाइयों के आगे झुकने वाली सरकार नहीं है। यह वह सरकार है जहां जो जिस भी भाषा में समझता है उसे उसी की भाषा में समझाया जाता है।
मुख्यमंत्री योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर करारा हमला करते हुए कहा कि साल 2017 के पहले यूपी में सैफई परिवार ही सब कुछ था। लेकिन हमारे लिए तो पूरा प्रदेश हमारा परिवार है। पूर्ववर्ती सपा सरकार में दंगाइयों के सामने नाक रगड़े जाते थे। लेकिन अब अगर किसी बेटी के साथ छेड़छाड़ की तो अगले चौराहे पर यमराज के दर्शन हो ही जाएंगे। सीएम योगी ने चेताते हुए कहा कि अगर यमराज के यहां का टिकट कटवाना हो तो बेटी से छेड़छाड़ करें।












