Deepika Padukone Pregnancy News:
दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह बनने वाले है, माता पिता सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर साझा की न्यूज
Deepika Padukone Pregnancy News:
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) व रणबीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने फैंस को दी बहुत बड़ी खुशखबरी अनुष्का शर्मा व आलिया भट्ट के बाद अब दीपिका पादुकोण व रणबीर सिंह के घर भी आने वाली है, खुशिया, सोशल मीडिया पर बहुत दिनो से खबरे वायरल हो रही थी लेकिन आज इनपर मोहर लग गया। दीपिका पादुकोण व रणबीर सिंह अपने पहले बच्चे (Deepika Padukone Baby) का स्वागत करने के लिए है, तैयार
दीपिका पादुकोण बनने वाली है, माँ ((Deepika Padukone Pregnant) –
बॉलीवुड की सुपरहिट रियल लाइफ जोड़ी दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) व रणबीर सिंह (Ranveer Singh) के घर खुशिया आने वाली है। सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया ((Deepika Padukone Instagram) पर तस्वीर साझा कर बताया कि वो माँ बनने वाली है।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने जैसे ही सोशल मीडिया पर माँ बनने वाली खबर साझा की उसी पल से हर कोई दीपिका पादुकोण व रणबीर सिंह को बधाई देने लगा। सोनम कपूर से लेकर वरूण धवन तक बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स ने दीपिका और रणबीर को उनके माता-पिता बनने पर दी बधाई।
दीपिका पादुकोण का बेबी कब होगा-
दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया कि उनका बेबी सितंबर 2024 में जन्म लेगा। जिसके बाद दीपिका पादुकोण व रणबीर सिंह के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुँच गई और वो उन्होंने बधाई भरे संदेश ने दीपिका पादुकोण व रणबीर सिंह का कमेंट बॉक्स भर दिया।