Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। सभी 70 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं। (Delhi Election Results 2025) अब तक के नतीजों से पता चलता है कि भाजपा को बड़ी बढ़त मिल रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रुझानों पर कहा कि आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है और भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है।
मैं इसके लिए दिल्ली के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। दिल्ली में भाजपा को यह जीत विकास और सुशासन के कारण मिल रही है, पूरे देश का प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने आगे कहा कि 13 तारीख को हम और हमारा पूरा मंत्रिमंडल महाकुंभ में भाग लेने जाएगा।
Delhi Election Results 2025: डिप्टी सीएम ने कही ये बात
वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि दिल्ली की जनता ने “आप”दा से मुक्ति पाई। इसके साथ ही “मोदी की गारंटी” पर मुहर लगाई। छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक शराब से दौलत का सैलाब खड़ा करने वालों को जनता जनार्दन ने शांति से साफ कर दिया। जय जनता। बता दें कि अब तक के मतगणना के बाद चुनाव आयोग के आंकड़ों में 70 सीटों में से भाजपा 48 और आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर आगे चल रही है।