Hardoi News: हरदोई बीती देर रात अचानक एक के बाद एक पांच दुकानों में आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग की लपेटे देख हर कोई सहम उठा।शहर के अंदर टायरों की दुकान में यह आग लगी थी। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। दमकल विभाग कर्मियों ने आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट होने की वजह बताई है।

फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की टीम दुकानों में आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है। (Hardoi News) पांच दुकानों में लगी आग की लपटे दूर से ही देखी जा सकती थी।पांच दुकानों में आग के बाद दुकानदारों ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं बताया जा सकता है कि कितने का नुकसान हुआ है फिलहाल नुकसान लाखों में है।शहर में जिस मार्ग पर स्थित दुकानों में यह आग लगी यह मार्ग लखनऊ पलिया राजमार्ग को जोड़ता है। पांच दुकानों में भीषण आग लग जाने के चलते मार्ग से होकर जाने वाले वाहनों को डाइवर्ट कर दिया गया।
Hardoi News: बड़ी घटना होने से बाल-बाल बची
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सोल्जर बोर्ड चौराहे का है जहां सैनिक कल्याण को लेकर बनी आठ दुकानों में से पांच दुकानों में भीषण आग लग गई। यह सभी दुकानें टायरों की थी। टायर की एक दुकान में लगी आग ने देखते ही देखते चार और दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया। (Hardoi News) पांच दुकानों में लगी आग की लपटे शहर में दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी।आग लगने से धुँए का गुब्बार देखने को मिला।आग इतनी भयावक थी कि पुलिस द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्ग को बंद कर दिया गया।
इस मार्ग से होकर जाने वाले वाहनों को डाइवर्ट कर निकला गया। सूचना लगता ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने घंटो की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जानकारी के मुताबिक दुकान में आग लगने की सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी गनीमत यह रही की दुकानों में रखा हवा भरने वाला पंप नहीं फटा नहीं तो हादसा काफी भयावक हो सकता था। दमकल विभाग की टीम ने काफी सूझबूझ से आग पर काबू पाया।