Waqf Amendment Bill: आज यानी 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संसोधन बिल पेश किया जायेगा। सदन में बिल को लेकर आज जबरदस्त हंगामा देखने को मिलने वाला है। विपक्ष बिल के विरोध में कमर कसकर तैयार खड़ी है। वहीं बीजेपी ने भी अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर लोकसभा में आने के लिए कह दिया है। बीजेपी की तरफ से जारी व्हिप में बिल को समर्थन देने की बात भी कही गई है। विपक्ष ने इस बिल के विरोध के लिए कल संसद भवन में अपने सभी सांसदों द्वारा बैठक बुलाई थी। (Waqf Amendment BillWaqf Amendment Bill) इस बिल को लेकर विपक्ष का कहना है कि संविधान के खिलाफ है। इसीलिए विपक्ष आज इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर सकता है।
Waqf Amendment Bill: कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने बिल का किया विरोध
कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि यदि यह किसी विशेष समुदाय के खिलाफ है या उसे कमजोर करने की कोशिश करता है, तो वे इसका कड़ा विरोध करेंगे। (Waqf Amendment BillWaqf Amendment Bill) उन्होंने सरकार द्वारा चर्चा के लिए दिए गए 8 घंटे के समय का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत विपक्ष और सत्तारूढ़ दल की बात सुनी जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इसे जबरन पारित करने के बजाय खुले विचार-विमर्श के माध्यम से आगे बढ़ाया जाए और जेपीसी की तरह इसे जल्दबाजी में न निपटाया जाए।

बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को दलित और पिछड़े मुस्लिमों के लिए बड़ा कदम बताया। लखनऊ में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस विधेयक के जरिए पिछड़े और अतिपिछड़े मुस्लिम समुदाय को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने इसे पीएम की ओर से ईदी करार देते हुए मोदी का धन्यवाद किया।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू करेंगे चर्चा की शुरुआत
वक्फ संशोधन विधेयक में जेपीसी की सिफारिशों और सहयोगी दलों के सुझावों के आधार पर संशोधन किए गए हैं। आज लोकसभा में इस पर चर्चा की शुरुआत केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू करेंगे। सरकार ने विधेयक में व्यापक विचार-विमर्श के बाद बदलाव किए हैं।
भाजपा ‘नागपुर का कानून’ थोपना चाहती है- तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक को असंवैधानिक बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया। (Waqf Amendment Bill) उन्होंने कहा कि भाजपा ‘नागपुर का कानून’ थोपना चाहती है, जो उन्हें स्वीकार नहीं। उन्होंने भारत की विविधता और ‘गंगा-जमुनी तहजीब’ पर जोर देते हुए कहा कि उनकी पार्टी संसद और बिहार विधानसभा में शुरू से ही इस विधेयक के खिलाफ रही है। तेजस्वी ने यह भी बताया कि लालू प्रसाद यादव ने खराब सेहत के बावजूद विरोध में हिस्सा लिया। उन्होंने दोहराया कि आरजेडी इस विधेयक को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी।

मुसलमान इस बिल से असुरक्षित महसूस कर रहा- प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने वक्फ संशोधन विधेयक को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह न तो हिंदुओं के खिलाफ है और न ही मुसलमानों के। उन्होंने जोर दिया कि देश के संस्थापकों द्वारा विभिन्न वर्गों को दिए गए आश्वासनों का सम्मान किया जाना चाहिए। यदि कोई कानून किसी समुदाय को प्रभावित करता है, तो सरकार को उसे विश्वास में लेना चाहिए। मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग इस विधेयक से असुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रशांत किशोर का मानना है कि सरकार इसे जल्दबाजी में ध्रुवीकरण की राजनीति के तहत ला रही है।
राज्यसभा में कल हो सकती है चर्चा
राज्यसभा में इस बिल पर बृहस्पतिवार को चर्चा होने की उम्मीद है। दोनों सदनों में प्रस्तावित कानून पर चर्चा के लिए आठ-आठ घंटे निर्धारित किए गए हैं। (Waqf Amendment Bill) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भारतीय जनता पार्टी के बाद चार सबसे बड़े घटकों- तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा), जनता दल-यूनाइटेड (जदयू), शिवसेना और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)- ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सरकार के रुख का समर्थन करने को कहा है।
बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को दलित और पिछड़े मुस्लिमों के लिए बड़ा कदम बताया। लखनऊ में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस विधेयक के जरिए पिछड़े और अतिपिछड़े मुस्लिम समुदाय को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने इसे पीएम की ओर से ईदी करार देते हुए मोदी का धन्यवाद किया।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू करेंगे चर्चा की शुरुआत
Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक में जेपीसी की सिफारिशों और सहयोगी दलों के सुझावों के आधार पर संशोधन किए गए हैं। आज लोकसभा में इस पर चर्चा की शुरुआत केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू करेंगे। सरकार ने विधेयक में व्यापक विचार-विमर्श के बाद बदलाव किए हैं।
भाजपा ‘नागपुर का कानून’ थोपना चाहती है- तेजस्वी यादव
Waqf Bill: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक को असंवैधानिक बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया। (Waqf Amendment Bill) उन्होंने कहा कि भाजपा ‘नागपुर का कानून’ थोपना चाहती है, जो उन्हें स्वीकार नहीं। उन्होंने भारत की विविधता और ‘गंगा-जमुनी तहजीब’ पर जोर देते हुए कहा कि उनकी पार्टी संसद और बिहार विधानसभा में शुरू से ही इस विधेयक के खिलाफ रही है। तेजस्वी ने यह भी बताया कि लालू प्रसाद यादव ने खराब सेहत के बावजूद विरोध में हिस्सा लिया। उन्होंने दोहराया कि आरजेडी इस विधेयक को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी।
मुसलमान इस बिल से असुरक्षित महसूस कर रहा- प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने वक्फ संशोधन विधेयक को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह न तो हिंदुओं के खिलाफ है और न ही मुसलमानों के। उन्होंने जोर दिया कि देश के संस्थापकों द्वारा विभिन्न वर्गों को दिए गए आश्वासनों का सम्मान किया जाना चाहिए। (Waqf Amendment BillWaqf Amendment Bill) यदि कोई कानून किसी समुदाय को प्रभावित करता है, तो सरकार को उसे विश्वास में लेना चाहिए। मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग इस विधेयक से असुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रशांत किशोर का मानना है कि सरकार इसे जल्दबाजी में ध्रुवीकरण की राजनीति के तहत ला रही है।
राज्यसभा में कल हो सकती है चर्चा
राज्यसभा में इस बिल पर बृहस्पतिवार को चर्चा होने की उम्मीद है। दोनों सदनों में प्रस्तावित कानून पर चर्चा के लिए आठ-आठ घंटे निर्धारित किए गए हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भारतीय जनता पार्टी के बाद चार सबसे बड़े घटकों- तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा), जनता दल-यूनाइटेड (जदयू), शिवसेना और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)- ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सरकार के रुख का समर्थन करने को कहा है।