Indian Cricket Team: भारतीय टीम इस समय एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेल रही है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी. एमए चिदंबरम स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है लेकिन इस स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम को एक नया रूप दिया गया है. इसी का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक अजीब काम करते हुए दिखे. वह अपने साथी कुलदीप यादव को मसाज दे रहे थे.
चहल अपने मजाक-मस्ती वाले रवैये के लिए जाने जाते हैं. (Indian Cricket Team) वह लगातार इस तरह की हरकतें करते रहते हैं.वह हमेशा लोगों को हंसाते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने यही किया. वह कुलदीप को परेशान करते हुए नजर आए. वीडियो की शुरुआत में भी उनका मजाकिया अंदाज देखने को मिला.
कुलदीप को दी मसाज,फिर फोन छीना
इस वीडियो में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ड्रेसिंग रूम की सैर कराते हैं और सबसे पहले सूर्यकुमार यादव के पास जाते है. ये दोनों नए ड्रेसिंग रूम को लेकर बातें कर रहे थे और पास में ही बैठे थे चहल. जो एक कुर्सी पर बैठकर गाड़ी चलाने की एक्टिंग कर रहे थे. इसके बाद उनादकट कुलदीप के पास पहुंचे जो टेबल पर लेटकर मसाज करवा रहे थे. इस दौरान चहल भी मौजूद थे और वह उनके कंधों पर मसाज कर रहे थे. उनादकट जैसे ही कुलदीप के पास पहुंचे उनसे बात करने लगे.इस दौरान चहल ने कुलदीप का फोन उठा लिया और वह उसे खोलने की कोशिश करने लगे.
कुलदीप के फोन में फेसलॉक था तो वो खुल नहीं रहा था ऐसे में चहल ने कुलदीप के चेहरे के सामने फोन को रखा लेकिन तभी कुलदीप ने उनसे फोन छीनकर अपने पास वापस ले लिया और इस पर सभी जमकर हंसे.
एक समय था जब कुलदीप यादव और चहल की जोड़ी टीम की प्लेइंग-11 में हिस्सा हुआ करती थी और इस जोड़ी ने टीम को कई मैच जिताए हैं. ये जोड़ी मध्य के ओवर में विकेट चटकाने के साथ रनों पर अंकुश लगाती थी. लेकिन लंबे समय ये जोड़ी साथ नहीं दिखी है. इन दोनों की दोस्ती भी काफी गहरी है. इस जोड़ी को कुलचा के नाम से जाना जाता है. सभी की उम्मीद रहती है कि वह इस जोड़ी को एक साथ देखें.