Kheri-Nighasan News
निघासन खीरी के ब्लॉक निघासन की ग्राम पंचायत उमरा में ग्रामीणों ने प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि पर इंटरलॉकिंग कॉलोनी मनरेगा में भ्रष्टाचार की आरोप लगाया है बजेडिहा निवासी, राकेश वर्मा ने बताया कि हमारे गांव के में इंटरलॉकिंग का निर्माण हो रहा है जिसमें रोडा नहीं डाला सिर्फ बालू डालकर बनाया जा रहा है (Kheri-Nighasan News) और कुओ पर जाल नहीं डाला गया है जिससे छोटे बच्चों को गिरने का डर बना रहता हैं (Kheri-Nighasan News) वही सूरत नगर निवासी विकलांग अमेरिका प्रसाद ने बताया की हमको सरकारी लाभ नहीं मिला न हमारे पास राशन कार्ड है न हमको शौचालय मिला जबकि हम हमारी पत्नी दोनों लोग विकलांग है बजेडिहा निवासी अवध राम ने बताया की हमरा घर छप्पर का है मैंने प्रधान से कहा की कॉलोनी दे दो उन्होंने फोटो खीचा कागज लिया और एक हजार रुपये लिए उसके बाद भी आज तक कालोनी नही दिया जबकि गांव में जिनके पास मकान बने हुए है उनको आवास दिए गये है इससे नाराज होकर, ग्रामीण राकेश वर्मा विमलेश राजा बाबू धर्मपाल छंगालाल शिवकुमार सफीक अहमद ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर एस डी एम निघासन मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र , डाक द्वारा भेजकर करवाई की मांग की है। अब देखना यह है कि अनपढ़ व भ्रष्ट ग्राम प्रधान पर जिले के आला अधिकारी व कर्मचारी क्या कार्यवाही करते हैं या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
इससे नाराज होकर, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल, एसडीएम निघासन और मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजे हैं और डाक द्वारा कार्रवाई की मांग की है।
अब देखना यह है कि अनपढ़ और भ्रष्ट ग्राम प्रधान पर जिले के आला अधिकारी और कर्मचारी क्या कार्यवाही करते हैं या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।