Lakhimpur: जिले में अवैध बालू खनन पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई भंडारणकर्ताओं पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है। (Lakhimpur) डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर खनन विभाग ने जुलाई माह में तहसील धौरहरा के शारदानगर और तहसील पलिया में कई भंडारणकर्ताओं को स्वीकृत मानक से अधिक मात्रा में बालू भंडारण करते हुए पाया। इसके अलावा, सेठघाट रोड पर एक अवैध डंप भी मिला।
इन तीनों मामलों में कुल मिलाकर लगभग 34 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। साथ ही, कूटरचित ई-परमिट जारी करने के मामले में एक पट्टा धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

Lakhimpur: अवैध खनन पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, दो डंपर ऑनलाइन चालान, एक डंपर सीज
बुधवार को डीएम के निर्देश पर खनन अधिकारी आशीष सिंह ने अपनी टीम संग भ्रमणशील रहकर औचक निरीक्षण किया। अवैध खनन एवम् परिवहन में प्रयुक्त तहसील सदर क्षेत्र में बालू व मिट्टी के अवैध खनन व ढुलाई करने पर खनन अधिकारी ने कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने दो डंपर ऑनलाइन चालान कर अनुमन्य अर्थदंड भी जमा कराया। वही अवैध खनन, परिवहन में प्रयुक्त एक डंपर पकड़ा और सीज करते हुए संबंधित थाने में खड़ा कराया।
अवैध खनन, परिवहन, ओवरलोड पर प्रभावी अंकुश लगाने को चला माहभर अभियान, वसूला 6.31 लाख का राजस्व,