Lakhimpur Kheri News: बेलरायां खीरी–किशन नगर में डेंटल स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रदीप टण्डन ने विधा बृक्ष स्कूल में बच्चों के दांतों का परीक्षण कर फ्री में दवाइयां व टूथपेष्ट देकर बच्चों को दांतों में होने वाले रोगों के कारण व उनसे बचाव के लिए जानकारी उपलब्ध कराई।
आज कड़िया ग्राम पंचायत के किसन नगर के स्कूल विधा बृक्ष में एक दिवसीय दन्त चिकित्सा कैम्प का अयोजन विक्रमेन्द्र प्रसाद भल्ला के तत्वावधान में दन्त स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रदीप टंडन के द्वारा किया गया जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा बच्चों के (Lakhimpur Kheri News) दांतों का परीक्षण किया गया डॉक्टर प्रदीप टण्डन ने बताया कि सबसे पहले बच्चों के 20 दूध के दांत जमते हैं जिनकी देखभाल उनके माता-पिता को करनी चाहिए क्योंकि दूध के दांतों पर ही दूसरे दांत निकलने लगते हैं और दूध वाले दांत धीरे-धीरे निकल जाते हैं।
Lakhimpur Kheri News: शिविर से बच्चों को मिली लाभ
टण्डन ने कहा कि दांतों से चेहरे की खूबसूरती बनी रहती है और ऊपर के दांत फिक्स होते हैं और नीचे के ही दांत व जबड़ा चलता है (Lakhimpur Kheri News) लगभग तीन दर्जन बच्चों के दांतों का परीक्षण कर उन्हें दवा तथा पेस्ट दिया उन्होंने बच्चों को बताया कि दांतों से शीशी के ढक्कन न खोलें व चाकलेट को खाने से मना किया साथ ही प्रतिदिन दांतों पर ब्रश करने को कहा इस मौके पर उनकी पत्नी रजनी टण्डन व उन्नतशील किसान विक्रमेन्द्र प्रसाद भल्ला, नीरा वीपी भल्ला अध्यापिका गुड्डी देवी,संगीता देवी सहित स्कूल के बच्चे व उनके परिजन मौजूद रहे।