Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी शुक्रवार को खाद्य आयुक्त उप्र सौरभ बाबू, क्षेत्रीय खाद्य आयुक्त (आरएफसी) लखनऊ डिवीजन संतोष कुमार संग जनपद खीरी पहुंचे, जहां उन्होंने लखीमपुर व गोला की कृषि उत्पादन मंडी समितियो में स्थापित धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। (Lakhimpur Kheri News) इसके बाद उन्होंने डीएम, एडीएम सहित धान खरीद से जुड़े अफसरो संग कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की, जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद के संबंध में अफसरों संग बैठक ली, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक की शुरुआत में एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में कुल 169 क्रय केन्द्रों में एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हुई। (Lakhimpur Kheri News) धान खरीद के संबंध में जरूरी जानकारी दी। इस बार जिले में चार मक्का के केंद्र स्थापित किए गए।खाद्य आयुक्त ने कहा कि क्रय केन्द्रों को और अधिक सक्रिय करें। पुराने पंजीकृत कृषकों से संवाद करके उन्हें खरीद के लिए प्रोत्साहित करें। सभी एसडीएम सत्यापन की गति को बढ़ाएं। अधिक से अधिक किसानों को एमएसपी का लाभ दिलाने के लिए संकल्पित होकर काम करें। क्रय केंद्र से मिल और एफसीआई गोदाम तक परिवहन में लगे वाहनों में शत प्रतिशत जीपीएस का इस्तेमाल हो, इसे सुनिश्चित कराए। उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्रो पर पावर डस्टर, एनालिसिस किट सहित अन्य जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित रहे।
उन्होंने खरीद एजेंसीवार खरीद के सापेक्ष भुगतान की प्रगति जानी। प्रशासन किसानों को खरीद में फैसिलिटेट कराए। केंटो पर कृषक संवाद रजिस्टर बनाएं और किसानों को मोटिवेट करके धान बेचने के लिए प्रोत्साहित करें।आरएफसी ने एजेंसीवार उन केन्द्रों की संख्या बताइ जहां अब तक खरीद शून्य है। किसानों को प्रोत्साहित करने एवम् आवक बढ़ाने के लिए उनके प्रयास जानते हुए शासन की मंशा के अनुरूप खरीद सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
Lakhimpur Kheri News: बारीकी से करें सत्यापन, कृषकों को कराए फैसिलिटेट : डीएम
डीएम ने एसडीएम-बीडीओ को निर्देश दिए कि खरीद के प्रारंभ से अंत तक सतर्क दृष्टि बनाए रखें, जिन कृषको को पंजीयन में दिक्कत आए वहां एसडीएम किसानों को फैसिलिटेट करें। (Lakhimpur Kheri News) सभी केंद्र प्रभारी समय से केंद्रो पर पहुंचे और शासन की मंशानुरूप खरीद सुनिश्चित कराए। एसडीएम, लेखपाल यह सुनिश्चित कराए कि सत्यापन बारीकी से हो। कोई भी नाम समान होने का लाभ उठाकर किसी अन्य कृषक की खतौनी लगाकर एसएसपी का लाभ न उठा सके। इस पर नजर रखें। सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले लेखपाल का उत्तरदायित्व निश्चित किया जाएगा। नोडल अफसर समस्त आवंटित क्रय केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए शासनादेशानुसार एवं मानकों के अनुरूप कृषकों से निर्बाध, पारदर्शी एवं सुचारू खरीद सुनिश्चित करायी जाए।
खाद्य आयुक्त ने किया लखीमपुर, गोला मंडी में स्थापित क्रय केंद्रो का निरीक्षण
खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर एवं गोला गोकर्णनाथ में स्थापित धान क्रय केदो का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने एक-एक केंद्रो पर जाकर विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया। पंजीकरण के सापेक्ष सत्यापन की प्रगति जानी। (Lakhimpur Kheri News) क्रय केंद्रो पर धान बेचने आए किसानों से संवाद करते हुए आग्रह किया कि अपने आसपास के किसानों को धान खरीद के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने सत्यापन का कार्य अविलम्ब/समयान्तर्गत सम्पन्न किए जाने हेतु कड़ाईपूर्वक निर्देशित किया तथा उक्त कार्य का भी नियमित अनुश्रवण करते रहें ताकि कृषकों को अनावश्यक विलम्ब एवं असुविधा का सामना न करना पड़े।