Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लखीमपुर खीरी जनपद में शनिवार को आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 दो पालियों में 16 परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन, शुचितापूर्वक, शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। शनिवार को दोनों पालियों में 8303 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 6145 ने परीक्षा छोड़ी।
नोडल अधिकारी/एडीएम संजय सिंह ने बताया कि शनिवार को 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में प्रथम पाली में 7224 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4100 परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 3124 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। (Lakhimpur Kheri News) दूसरी पाली में 7224 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4203 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 3021 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
डीएम-एसपी, एडीएम-एएसपी, एसडीएम-सीओ, डीआईओएस सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट ने भ्रमणसील एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्रों पर मौजूद रहकर अपनी देखरेख एवं निगरानी में प्रथम दिन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2023 की दोनों पारियों की परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराया। (Lakhimpur Kheri News) रविवार को भी सभी 16 परीक्षा केंद्रों में 02 शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी।
Lakhimpur Kheri News: सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए।
शनिवार की सुबह डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एसपी गणेश प्रसाद साहा के संग परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज सहित विभिन्न स्कूलों का भ्रमणशील रहकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापको से नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थित एवं अनुपस्थित बच्चों की संख्या जानी। एवं कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के सभी कायदे कानून का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए।
परीक्षा की दोनों पालियों में एडीएम संजय कुमार सिंह ने भ्रमणसील रहकर सभी परीक्षा केंद्रों का सघन भ्रमण किया। स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान सभी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए परीक्षा को संपन्न कराएं। एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने सीओ सदर संदीप सिंह के संग भ्रमणसील रहकर सभी परीक्षा केंद्रों के स्टैटिक मजिस्ट्रेट से निरंतर संवाद बनाए रखते हुए परीक्षा संपन्न कराई।