Lakhimpur kheri: पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19.10.2023 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुये 03 नफर अभियुक्तगण 1. इश्तियाक पुत्र शौकत नि0 झाउपुरवा खम्भारखेड़ा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 2. (Lakhimpur kheri) रोहित पुत्र शत्रोहन लाल नि0 अमकोटवा थाना कोत0 सदर जनपद खीरी 3. पहाड़ी पुत्र सफी अहमद नि0 रंगीलानगर थाना कोत0 सदर जनपद खीरी को एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर सील सर्व मोहर मय नमूना मोहर व 2 अदद पेंचकस, एक हथौड़ा, एक सब्बल , एक कुल्हाड़ी , एक प्लास , एक नोज प्लास , एक छेनी , एक रेती , एक आरी ब्लेड व एक रस्सा तथा घटना मे प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट एक अदद मोटर साइकिल चेचिस नं0 MD2A76AX6PPB42897 बजाज प्लेटिना के साथ गिरफ्तार किया गया। (Lakhimpur kheri) बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 1007/2023 धारा 401 भादवि बनाम अभि0 रोहित पुत्र शत्रोहन लाल व पहाड़ी पुत्र सफी अहमद व धारा 401 भादवि ,3/25 आर्म्स एक्ट सम्बन्धित अभि0 इश्तियाक पुत्र शौकत पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण को मा0 न्याया0 भेजा जा रहा है ।
Lakhimpur kheri: गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
- इश्तियाक पुत्र शौकत नि0 झाउपुरवा खम्भारखेड़ा थाना- कोतवाली सदर जनपद खीरी
- रोहित पुत्र शत्रोहन लाल नि0 अमकोटवा थाना कोत0 सदर जनपद खीरी
- पहाड़ी पुत्र सफी अहमद नि0 रंगीलानगर थाना कोत0 सदर जनपद खीरी
अभियुक्तगण से एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर सील सर्व मोहर मय नमूना मोहर व 2 अदद पेंचकस, एक हथौड़ा, एक सब्बल , एक कुल्हाड़ी , एक प्लास , एक नोज प्लास , एक छेनी , एक रेती , एक आरी ब्लेड व एक रस्सा तथा घटना मे प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट एक अदद मोटर साइकिल चेचिस नं0 MD2A76AX6PPB42897 बजाज प्लेटिना बरामद होना ।