Lakhimpur Kheri
बेलरायां क्षेत्र के ग्रामीणों ने आधार कार्ड बनाने के लिए एक केंद्र खोलने की मांग की है। गांव के लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। (Lakhimpur Kheri) ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आधार कार्ड की आवश्यकता कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए होती है। आधार कार्ड नहीं होने से उन्हें कई योजनाओं से वंचित रहना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि वे बेलरायां में एक आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। (Lakhimpur Kheri) बेलरायां व्यापार मंडल के अध्यक्ष तुषार लहरी की अध्यक्षता में आज व्यापारियों की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए निघासन उपजिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाय की बेलरायां तथा आसपास के लगभग दो दर्जन गांवो के हजारों ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने था संशोधन कराने के लिए निघासन अठारह किलोमीटर दूर जाना पड़ता है निघासन जाने वाले ग्रामीणों ने बताया की निघासन में भीड़ की वजह से कई कई दिन जाने के बात कहीं उनका नंबर आता है जिससे लोग काफी आहत हैं जिस कारण उपजिलाधिकारी निघासन से मांग है कि बेलरायां में किसी एक जनसेवा केंद्र को आधारकार्ड वा आधारकार्ड संशोधन के लिए प्राधिकार किया जाए जिससे ग्रामीणों को आधारकार्ड बनवाने तथा संशोधन कराने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।इस मौके पर व्यापारी गिरधारी अग्रवाल, उदय वर्मा, चंद्रमोहन, जयशंकर पांडे,गुड्डन अग्रवाल,जमीर अहमद,कंचन वर्मा,कपिल वर्मा, पवन वर्मा मोहम्मद यामीन, वेदप्रकाश जायसवाल,शिफाकत अली,राजू खान,स्पर्श वर्मा,कन्हैया अग्रवाल, रामचन्द्र कश्यप,अलीम अहमद सहित प्रेम शिवपूजन तमाम व्यापारी था ग्रामीण उपस्थित रहे।(Lakhimpur Kheri) इस संबंध में निघासन उपजिलाधिकारी राजीव निगम ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान होगा बहुत जल्द बेलरायां में आधारकार्ड बनवाने वा संशोधन सेंटर खोला जाएगा।